रामपुरः उपमंडल रामपुर के कॉलेज में पेश आ रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने किया धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया. वहीं, उन्होंने उन्होंने तहसीलदार रामपुर के माध्यम से उपमंडल अधिकारी को अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन भी भेजा.
एनएसयूआई रामपुर के अध्यक्ष सूरज का कहना है कि कॉलेज में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को जल्द भरा जाना चाहिए. इसके साथ उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जाए. उन्होंने बताया कि लंबे समय से मांगों को कई बार उठा चुके हैं, लेकिन इनका समाधान नहीं हो पा रहा है. इसी को लेकर आज एक बार फिर से एनएसयूआई रामपुर में रामपुर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
एनएसयूआई का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते कॉलेज के छात्रों की कम से कम 6 महीने की फीस माफ की जाए. कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जाए ताकि छात्रों को सभी प्रकार की जानकारियां उस के माध्यम से मिल सके और छोटे-छोटे कार्य के लिए उन्हें गांव से मुख्यालय तक ना आना पड़े. वहीं, प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोट किया जाए.
ये भी पढ़ें- 55 बरस का हुआ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, सादगी से मनाया गया स्थापना दिवस