मंडी: मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हिम ऊर्जा विभाग के सौजन्य से वीरवार दो दिवसीय अपारंपरिक ऊर्जा जागरूकता शिविर (Energy Awareness Camp Organized in Mandi) और सौर ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का शुभांरभ उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल मंडी मनु पंवार ने किया. इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जनित लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे. विभाग द्वारा इस मौके पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट प्रोग्राम (Grid Connected Rooftop Solar Power Plant) के बारे में जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई थी.
अपारंपरिक ऊर्जा जागरूकता शिविर व सौर ऊर्जा मेले का शुभारंभ करने के बाद उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल मंडी मनु पंवार व एडीसी मंडी ने अवलोकन भी किया. इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा मंडी रमेश ठाकुर ने जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगों को ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट फायदों व मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इस मौके पर उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल, मंडी मनु पंवार ने कहा कि ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट प्रोग्राम भारत सरकार के नवीन व नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने जिला वासियों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने की अपील है.
परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा मंडी रमेश ठाकुर ने बताया कि ग्रेड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट पर 1 मेगावाट पर मिलने वाली सब्सिडी को केंद्र सरकार ने 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया है. मंडी जिला में फेज वन में उपभोक्ताओं को 1 मेगावाट से ज्यादा ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने में बेहतर काम किया है. वहीं सरकारी क्षेत्र में फेज वन में जिला में 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. जिला में अब तक 1.1 मेगावाट लगाने में विभाग ने कामयाबी हासिल की है, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है.