ETV Bharat / city

शिमला में 25 सालों में एक बार देखने को मिली व्हाइट क्रिसमस, पर्यटक इस बार भी हुए मायूस - snowfall on christmas in shimla

शिमला शहर में क्रिसमस पर 2016 में बर्फबारी हुई थी. इससे पहले शिमला में 1991 में 24 और 25 दिसम्बर को जम कर बर्फबारी हुई थी. शिमला में पिछले तीन सालों से लोगों की व्हाइट क्रिसमस देखने की हसरत पूरी नहीं हो पाई है.

white christmas shimla, व्हाइट क्रिसमस शिमलाwhite christmas shimla, व्हाइट क्रिसमस शिमलाshimla
व्हाइट क्रिसमस शिमला
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:00 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कई वर्षों से व्हाइट क्रिसमस की हसरत पूरी नहीं हो रही है. पर्यटक हर साल बर्फबारी की आस में शिमला में क्रिसमस मनाने पहुंचते हैं, लेकिन शिमला में 25 सालो में एक बार ही व्हाइट क्रिसमस देखने को मिला है.

शिमला शहर में क्रिसमस पर 2016 में बर्फबारी हुई थी. इससे पहले शिमला में 1991 में 24 और 25 दिसम्बर को जम कर बर्फबारी हुई थी. शिमला में पिछले तीन सालों से लोगों की व्हाइट क्रिसमस देखने की हसरत पूरी नहीं हो पाई है. इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी तो पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी यह उम्मीद थी कि इस बार क्रिसमस पर बर्फबारी हो जाएगी, लेकिन पर्यटकों को मायूसी ही हाथ लगी है.

वीडियो रिपोर्ट

पर्यटकों ने कहा कि वे बर्फबारी की उम्मीद लेकर शिमला पहुंचे थे लकिन इस बार भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी है. शिमला में मौसम बिलकुल साफ बना हुआ है.

शिमला में साल 1991 से लेकर अब तक कब कब पड़ी बर्फ

हिमाचल के राजधानी शिमला में साल 1991 में 24 और 25 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी, इसके अलावा साल 1994, 28 व 29 दिसंबर, साल 1995 में 21, 22 व 31 दिसंबर, साल 1997 में 1 और 20 दिसंबर, साल 2000 में 3 दिसंबर, साल 2002 में 31 दिसंबर, साल 2003 में 27 दिसंबर, साल 2006 में 11 दिसंबर, साल 2007 14 और 15 दिसंबर, साल 2010 में 31 दिसंबर, साल 2012 में 11 दिसंबर, साल 2013 में 16 दिसंबर, 2016 में 25 दिसंबर, साल 2017 में 30 और 31 दिसंबर और इस साल 13 दिसंबर को बर्फ गिरी है.

शिमला: राजधानी शिमला में कई वर्षों से व्हाइट क्रिसमस की हसरत पूरी नहीं हो रही है. पर्यटक हर साल बर्फबारी की आस में शिमला में क्रिसमस मनाने पहुंचते हैं, लेकिन शिमला में 25 सालो में एक बार ही व्हाइट क्रिसमस देखने को मिला है.

शिमला शहर में क्रिसमस पर 2016 में बर्फबारी हुई थी. इससे पहले शिमला में 1991 में 24 और 25 दिसम्बर को जम कर बर्फबारी हुई थी. शिमला में पिछले तीन सालों से लोगों की व्हाइट क्रिसमस देखने की हसरत पूरी नहीं हो पाई है. इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी तो पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी यह उम्मीद थी कि इस बार क्रिसमस पर बर्फबारी हो जाएगी, लेकिन पर्यटकों को मायूसी ही हाथ लगी है.

वीडियो रिपोर्ट

पर्यटकों ने कहा कि वे बर्फबारी की उम्मीद लेकर शिमला पहुंचे थे लकिन इस बार भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी है. शिमला में मौसम बिलकुल साफ बना हुआ है.

शिमला में साल 1991 से लेकर अब तक कब कब पड़ी बर्फ

हिमाचल के राजधानी शिमला में साल 1991 में 24 और 25 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी, इसके अलावा साल 1994, 28 व 29 दिसंबर, साल 1995 में 21, 22 व 31 दिसंबर, साल 1997 में 1 और 20 दिसंबर, साल 2000 में 3 दिसंबर, साल 2002 में 31 दिसंबर, साल 2003 में 27 दिसंबर, साल 2006 में 11 दिसंबर, साल 2007 14 और 15 दिसंबर, साल 2010 में 31 दिसंबर, साल 2012 में 11 दिसंबर, साल 2013 में 16 दिसंबर, 2016 में 25 दिसंबर, साल 2017 में 30 और 31 दिसंबर और इस साल 13 दिसंबर को बर्फ गिरी है.

Intro: पहाड़ो की रानी शिमला में कई वर्षो से वाईट क्रिसमस की हसरत पूरी नही हो रही है ! पर्यटक हर साल बर्फ़बारी की आस में शिमला में क्रिसमस मानने पहुचे है ! शिमला में 25 सालो में एक बार ही वाईट क्रिसमस देखने को म इला है ! शिमला शहर में 2016 में बर्फ़बारी हुई थी इससे पहले शिमला में 1991 में 24 और 25 दिसम्बर को जम कर बर्फ़बारी हुई थी उसके बाद 2016 में बर्फ़बारी हुई लेकिन पिछले तीन सालो से वाईट क्रिसमस नही हो पाया है ! Body:इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी तो पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी यह उम्मीद थी कि शायद इस दफा कुदरत मेहरबान हो जाए और उन्हें व्हाइट क्रिसमस मनाने का मौका मिल जाए। लेकिन पर्यटकों को मायूसी ही हाथ लगी है इस बार भी मौसम बिलकुल साफ़ बना रहा ! पर्यटक माल रोड पर दिन भर टहलते नजर आये ! पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फ़बारी की उम्मीद लेकर शिमला पहुचे थे लकिन इस बार भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी है यहा मौसम बिलकुल साफ़ बना हुआ है जिसके चलते उन्हें बर्फ़बारी देखे बगैर ही वापिस जाना पड रहा है !



Conclusion:शिमला में साल 1991 से लेकर अब तक कब कब पड़ी बर्फ

हिमाचल के राजधानी शिमला में साल 1991 में 24 और 25 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी, इसके अलावा साल 1994, 28 व 29 दिसंबर, साल 1995 में 21, 22 व 31 दिसंबर, साल 1997 में 1 और 20 दिसंबर, साल 2000 में 3 दिसंबर, साल 2002 में 31 दिसंबर, साल 2003 में 27 दिसंबर, साल 2006 में 11 दिसंबर, साल 2007 14 और 15 दिसंबर, साल 2010 में 31 दिसंबर, साल 2012 में 11 दिसंबर, साल 2013 में 16 दिसंबर, 2016 में 25 दिसंबर, साल 2017 में 30 और 31 दिसंबर और इस साल 13 दिसंबर को बर्फ गिरी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.