ETV Bharat / city

खनेरी अस्पताल में शो पीस बने गीजर, जमा देने वाली सर्दी में ठंडे पानी का इस्तेमाल कर रहे मरीज - खनेरी अस्पताल में गर्मपानी के गीजर शो पीस

अस्पताल में मरीजों को गर्म पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को नहाने और कपड़े धोने के लिए कंपकपाती ठंड के मौसम में भी ठंडे पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है.

No geyser facility in Khaneri Hospital
खनेरी अस्पताल में शो पीस बने गीजर
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 1:18 PM IST

शिमला: जिला शिमला के रामपुर खनेरी अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. सर्दी के मौसम में मरीजों की संख्या और भी बढ़ जाती है, लेकिन जिला के खनेरी अस्पताल में मरीजों को सही सुविधा न मिल पाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि अस्पताल में मरीजों के गर्म पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को नहाने और कपड़े धोने के लिए कंपकपाती ठंड के मौसम में भी ठंडे पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है. वहीं, ऐसे में मरिजों को गर्म पानी की और भी अधिक आवश्यकता होती है.

वीडियो रिपोर्ट

खनेरी अस्पताल में गर्मपानी के गीजर शो पीस बन कर रहे गए है. हाल कुछ ऐसा हैं, कि इन गीजरों से लाइट के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. अब ऐसे में यहां पर सैकड़ों की संख्या में आए मरीज व उनके साथ तिमारदारों को ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

बता दें कि सरकार द्वारा मरीजों की सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन अस्पतालों में जमीनी तौर पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता. वहीं, ठंडे पानी की वजह से कई बच्चों को पीलिया व अन्य बीमारियों का शिकार भी होना पड़ता है. इसी प्रकार गर्मवती महिलाओं को भी ठंडे पानी से काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ेः नागरिकता संशोधन बिल पर लोगों को गुमराह कर रही विपक्षी पार्टियां- सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: जिला शिमला के रामपुर खनेरी अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. सर्दी के मौसम में मरीजों की संख्या और भी बढ़ जाती है, लेकिन जिला के खनेरी अस्पताल में मरीजों को सही सुविधा न मिल पाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि अस्पताल में मरीजों के गर्म पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को नहाने और कपड़े धोने के लिए कंपकपाती ठंड के मौसम में भी ठंडे पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है. वहीं, ऐसे में मरिजों को गर्म पानी की और भी अधिक आवश्यकता होती है.

वीडियो रिपोर्ट

खनेरी अस्पताल में गर्मपानी के गीजर शो पीस बन कर रहे गए है. हाल कुछ ऐसा हैं, कि इन गीजरों से लाइट के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. अब ऐसे में यहां पर सैकड़ों की संख्या में आए मरीज व उनके साथ तिमारदारों को ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

बता दें कि सरकार द्वारा मरीजों की सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन अस्पतालों में जमीनी तौर पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता. वहीं, ठंडे पानी की वजह से कई बच्चों को पीलिया व अन्य बीमारियों का शिकार भी होना पड़ता है. इसी प्रकार गर्मवती महिलाओं को भी ठंडे पानी से काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ेः नागरिकता संशोधन बिल पर लोगों को गुमराह कर रही विपक्षी पार्टियां- सीएम जयराम ठाकुर

Intro:रामपुर बुशहर, 18 दिसंबर मीनाक्षी Body:

रामपुर बुशहर, 18 दिसंबर मीनाक्षी

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के खनेरी में चार जिलों को स्वास्थ सुविधा मुहैया करवाने वाले अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में चार जिलो के मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते है । सर्दी के मौसम में मरीज और भी बढ़ जाते है लेकिन यहां पर मरिजों को सही सुविधा न मिलने से और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन हर कोई नहाने व धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहता है। वहीं ऐसे में मरिजों को तो गर्म पानी की और भी अधिक आवश्यकता होती है। लेकिन खनेरी अस्पताल में गर्मपानी के गीजर शो पीस बन कर रहे गए है। इन गीजरों से लाइट के कनैक्शन को भी काट रखा है। इन गीजरों से गर्म पानी आना तो दुर इनके कनेक्श ही काट कर रख दिए है। अब ऐसे में यहां पर सैकड़ों की संख्या में मरीज व उनके साथ आए तितमदारों को ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
गौरतल्ब है कि कुछ एक दो गीजर ही ठीक है जहां पर मरिजों की गर्मपानी को लेने के लिए लाईन लगी रहती है। ऐसे में कई मरिजों को गर्म पानी नसीब ही नहीं हो रहा है। बता दें कि सरकार द्वारा मरिजों की सुविधा के लिए करोड़ों रूपए की व्यवस्था की जाती है लेकिन अस्पतालों में जमीनी तौर पर ऐसा देखने को कुछ भी नहीं मिलता है। अस्पतालों में मरिजों को कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।
बाक्स
ऐसे में किन्नौर जिला से आई महिला नीशा का कहना है कि में अपने पति के साथ यहां पर इलाज करवाने के लिए आई हुं। जिन्हें यहां पर दाखिल किया गया है। यहां पर यदि गर्म पानी का इस्तेमाल करना हो तो उन्हों बाथरूम में नहीं मिल पा रहा है। गीजर में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। उनमें गर्मपानी ही नहीं आ रहा है।
बाक्स
वहीं इस बारे में रामपुर के स्थानी निवासी केडी कश्मीरि का कहना है कि खनेरी अस्पताल में गर्मपानी के गीजर बंद पड़े हुए है और मरिजों को गर्म पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और मरिजों की समस्याओं को दुर करना चाहिए। उन्होंने बतायसा कि सर्दी का मौसम है ऐसी कड़कती ठंड में मरिजों को ठंडे पानी से सनान करना पड़ रहा है। और तिमीरदारों को उनके बर्तन एवं कपड़े आदि को भी ठंडे पानी से ही साफ करने पड़ते है। छोटे-छोटे शिशुओं को दो से तीन बार सनान कराना पड़ता है ऐसे में प्रस्व के पश्चात महिलाओं को ठंडे पानी से ही जुझना पड़ता है जिससे अधिकतर माताओं को निमोनियां का शिकार होना पड़ रहा है। ठंडे पानी की वजह से कई बच्चों को पीलिया व अन्य बीमारियों का शिकार भी होना पड़ता है। इसी प्रकार गर्मवती महिलाओं को भी ठंडे पानी से काफी परेशानी होती है।

Conclusion:
खनेरी अस्पताल में मिरजों को नहीं हो रहा गर्मपानी नसीब , बंद पडे गर्मपानी के गीजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.