शिमला: जिला शिमला के रामपुर खनेरी अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. सर्दी के मौसम में मरीजों की संख्या और भी बढ़ जाती है, लेकिन जिला के खनेरी अस्पताल में मरीजों को सही सुविधा न मिल पाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि अस्पताल में मरीजों के गर्म पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को नहाने और कपड़े धोने के लिए कंपकपाती ठंड के मौसम में भी ठंडे पानी से ही काम चलाना पड़ रहा है. वहीं, ऐसे में मरिजों को गर्म पानी की और भी अधिक आवश्यकता होती है.
खनेरी अस्पताल में गर्मपानी के गीजर शो पीस बन कर रहे गए है. हाल कुछ ऐसा हैं, कि इन गीजरों से लाइट के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. अब ऐसे में यहां पर सैकड़ों की संख्या में आए मरीज व उनके साथ तिमारदारों को ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
बता दें कि सरकार द्वारा मरीजों की सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन अस्पतालों में जमीनी तौर पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता. वहीं, ठंडे पानी की वजह से कई बच्चों को पीलिया व अन्य बीमारियों का शिकार भी होना पड़ता है. इसी प्रकार गर्मवती महिलाओं को भी ठंडे पानी से काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ेः नागरिकता संशोधन बिल पर लोगों को गुमराह कर रही विपक्षी पार्टियां- सीएम जयराम ठाकुर