शिमला: नीति आयोग की टीम (NITI Aayog team) 16 मई को शिमला आ रही है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जून महीने में देशभर के राज्यों के मुख्य सचिवों का सम्मेलन होना है. इसी की तैयारियों को लेकर जानकारी लेने के लिए नीति आयोग की टीम हिमाचल दौरे पर आ रही है. यह टीम धर्मशाला सहित आसपास के क्षेत्रों में संभावनाओं का जायजा लेगी और उसके बाद सम्मेलन के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी.
नीति आयोग की टीम (NITI Aayog team visit shimla) सरकार सहित विभिन्न संगठनों से भी बातचीत करेगी जून महीने में देश भर के मुख्य सचिवों के सम्मेलन को लेकर यह टीम इन संगठनों और सरकार से बातचीत करेगी. ताकि जिस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके. जून महीने में धर्मशाला में होने वाले आयोजन में देश भर के मुख्य सचिवों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के कई दिग्गज नेता व ब्यूरोक्रेट्स जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भविष्य के लिए देश की शिक्षा नीति कृषि वाणिज्य और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर रोडमैप किया जाएगा.
हिमाचल के डॉक्टर विनोद पाल भी हैं नीति आयोग के सदस्य: नीति आयोग में हिमाचल से संबंध रखने वाले डॉ. वीके पाल भी शामिल हैं. इसके अलावा धर्मशाला में इस प्रकार के आयोजनों के लिए पर्याप्त स्थान और उपयुक्त वातावरण भी है. यह कारण भी है कि देश भर के मुख्य सचिव धर्मशाला में एकत्र होकर देश के भविष्य पर गहन चिंतन करेंगे. नीति आयोग की टीम धर्मशाला भी जाएगी. वहां पर आयोजन को लेकर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव व्यक्त करेंगी. यह टीम जांचेगी कि किस प्रकार सफल आयोजन किया जाए.