किन्नौरः जिला किन्नौर में एनएच-5 पर पहाड़ी से एक फिर चट्टानें गिरने से हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ियां कच्ची हो गई हैं और जिला में कई जगहों पर भूस्खलन होने से लोगों के लिए जान का खतरा बना हुआ है.
इस खतरे के बीच भी मजदूर मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं. एनएच विभाग की मशीने व मजदूर मौके पर काम कर रहे हैं. वहीं, चट्टानों के खिसकने से जहां सड़क अवरूद्ध हुई है वहीं लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि प्रशासन का कहना है कि सड़क मार्ग पर कार्य चल रहा है, जल्द ही सड़क मार्ग बहाल हो जाएगा.इस विषय में एनएच प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रकाश नेगी ने फोन संपर्क के माध्यम से बताया कि सड़क बहाली का कार्य शुरू है. जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.