पांवटा दौरे पर रहेंगे ऊर्जा मंत्री
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री आज पांवटा साहिब के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप
बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर आज राज्यसभा में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा है. माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि लंबित बिल और अध्यादेश को राज्यसभा से पास करना चाहती है, इसलिए सांसदों को उपस्थित रहने को कहा गया है.
कंगना रानौत की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
मुंबई में दफ्तर ढहाए जाने के खिलाफ एक्ट्रेस कंगना रानौत की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्सों को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया था.
IIT गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे.
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर सीएम योगी की बैठक
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज फिल्म सिटी निर्माण को लेकर बैठक करेंगे. फिल्म जगत के 25 लोग बैठक में शामिल होंगे.
MP में आज 63 हजार नवीन किसान क्रेडिट कार्ड बांटे जाएंगे
मध्य प्रदेश में आज 63 हजार किसानों, पशु और मछली पालकों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे. राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.
2G स्पेक्ट्रम केस में आज दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट 2G स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
आज से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2020 परीक्षा के आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2020 परीक्षा के 252 सिविल जज पदों की वैकेंसी के लिए आज से आवेदन शुरू हो जाएंगे. अभ्यर्थी एमपी हाईकोर्ट सिविल जज परीक्षा के लिए 05 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान में कृषि बिल का विरोध करेंगे किसान
केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों मे किसानों का आंदोलन जारी है. राजस्थान के भी कई हिस्सों में किसान आज इन बिलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
IPL-2020: राजस्थान रॉयल और CSK आमने-सामने
आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगे. भारतीय समयनुसार टॉस शाम 7 बजे होगा और मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.