प्रतिभा सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगी
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर पार्टी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
गुजरात दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर जिले में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी. आर्यन खान मुंबई में कोर्डेलिया क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में सात लोगों समेत 2 अक्टूबर से एनसीबी की हिरासत में हैं.
उपहार हादसा : अदालत सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में आज सुना सकती है फैसला
दिल्ली की एक अदालत 1997 के उपहार अग्निकांड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के एक प्रकरण में आज फैसला सुना सकती है. यह मामला रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सुशील और गोपाल अंसल तथा अन्य से जुड़ा है.
भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ
आज भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ है. गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर भारतीय वायु सेना द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. आज आकाश में गरजते हुए विमान अपनी ताकत का पराक्रम दिखाएंगे.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण आज
देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण होगा. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी करेंगे लोकार्पण.
EMI पर राहत मिलेगी या नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक शुरू हो चुकी है. आज रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को बैठक के फैसले की घोषणा करेंगे. त्योहारी सीजन को देखते हुए छह सदस्यों की समिति की इस बैठक पर हर किसी की निगाहें हैं.
शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन
आज मां ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini) की पूजा की जाएगी. मां ब्रह्मचारिणी को मां दुर्गा का विशेष स्वरूप माना गया है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की आराधना से तप, शक्ति ,त्याग ,सदाचार, संयम और वैराग्य में वृद्धि होती है और शत्रुओं को पराजित कर उन पर विजय प्रदान करती हैं.
IPL 2021
आईपीएल इतिहास में पहली बार एक समय पर 2 मुकाबले खेले जाएंगे. 8 अक्टूबर को होने वाले 2 मैच एक साथ शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. ये लीग राउंड के अंतिम 2 मुकाबले हैं. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में धड़ाधड़ लीज पर दी जा रही जमीन के तंत्र को खत्म करने की उठी मांग