हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलेंगे
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर स्कूल (school open in himachal) खुलेंगे. आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा. इसके अलावा सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है.
हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश में आगमी दो दिन फिर मौसम खराब रहने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ( heavy rain and snowfall in Himachal) की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की आज यानी गुरुवार से प्रदेश के मैदानी जिलों जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में कोहरा छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
![news today of himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/snowfall_0202newsroom_1643819859_339.jpg)
हमीरपुर में मंत्री वीरेंद्र कंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर आज सुबह 10 बजे सर्किट हाउस हमीरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन भवन का लेंगे जायजा.
![news today of himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14356411_virender-kanwar.jpg)
तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे. वह चार फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. पांच फरवरी को लखनऊ जाएंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ को बुधवार को गोरखपुर जाना था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
![news today of himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14356411_cm-yogi.jpeg)
बीजेपी का मेनिफेस्टो
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बीजेपी आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है. जबकि, कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुकी है. बीती रोज राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को जारी किया. कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं.
![news today of himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bjp_0202newsroom_1643819859_353.jpg)
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
सरकार आज 4 बड़ी योजनाओं का सौगात जनता को देगी. लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे. साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे.
![news today of himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rahul_0202newsroom_1643819859_119.jpg)
UAE में FIFA क्लब विश्व कप
फीफा क्लब विश्व कप संयुक्त अरब अमीरात में आज से शुरू हो रहा है. जो 3 फरवरी से 12 फरवरी तक खेला जाएगा. चैंपियन्स लीग विजेता चेल्सी, पालमेइरास, आर्सेनल के अलावा अफ्रीकी चैंपियन अल अहली, एशियाई चैंपियन अल हिलाल, कोनकाकाफ चैंपियन्स लीग विजेता मोंटेरे, ओसियाना चैंपियन आकलैंड सिटी और मेजबान देश का घरेलू खिताब विजेता अल जजीरा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.