मौसम एक बार फिर बदलेगा करवट
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_e.jpg)
पंजाब में सियासी घमासान जारी
पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
![पंजाब में सियासी घमासान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_d.jpg)
यूपी सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी
उत्तर प्रदेश सरकार आज अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
![योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_f.jpg)
किसान नेताओं से बातचीत करेगी हाई पावर कमेटी
हरियाणा सरकार की ओर से गठित की गई हाई पावर कमेटी आज सिंघु बॉर्डर पर सड़क खुलवाने के लिए किसान नेताओं से बातचीत करेगी.
![राकेश टिकैत, किसान नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_g.jpg)
विदेश मंत्री जयशंकर सऊदी अरब के अपने समकक्ष से करेंगे व्यापक चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सौद के साथ अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे.
![एस जयशंकर, विदेश मंत्री(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_c.jpg)
गोवा में सरकारी सेवाएं लोगों के घरों तक पहुंचाने का विशेष कार्यक्रम
गोवा सरकार आज से सरकारी सेवाएं लोगों के घरों तक पहुंचाने का विशेष कार्यक्रम शुरू कर रही है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि 'सरकार तुमच्या दारी' (सरकार आपके द्वार) पहल 19 सितंबर को उत्तरी गोवा के थिविम विधानसभा क्षेत्र से शुरू की जाएगी.
![प्रमोद सावंत, सीएम, गोवा(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_b.jpg)
आज से IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज
आज से आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ शुरू हो रहा है. आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में अब आज से संयुक्त अरब अमीरात में एक बार फिर लीग की शुरुआत होगी, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है.
![आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13105823_a.jpg)
ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक, स्कूल खोलने और सैकड़ों पदों पर भर्ती की मिल सकती है मंजूरी