दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम
दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर. मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम जयराम ठाकुर ने की मुलाकात. इस दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चा.
हिमाचल में अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत
हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर हिमाचल के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. सिरमौर, शिमला और ऊना जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होगी. मीटिंग में टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार हो सकता है.
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष आज लॉन्च करेंगे संसद टीवी
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज संयुक्त रूप से संसद टीवी लॉन्च करेंगे. उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था. इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी.
दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
आज दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. यह 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से स्थापित किया गया था, जो सरकारों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
DU में फिजिकली मोड पर क्लासेज की शुरुआत होगी.
कोरोना के मामले कम होने के बाद आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिजिकली मोड पर क्लासेज की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें: आखिर बार-बार क्यों होती है हिमाचल के CM को बदलने की चर्चा, हर बार दिल्ली दौरे से उठ जाते हैं सवाल