संजौली हेलीपैड का उद्घाटन करेंगे सीएम
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज संजौली हेलीपैड (sanjauli helipad in shimla) का उद्घाटन करेंगे.
हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिन पहले हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के बाद भी अभी तक जीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है. प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है. वहीं, आज हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय युवा दिवस 2022
आज पूरे देश में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी. इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है.
25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. ये उत्सव केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पांच दिनों तक आयोजित किया जाएगा.
तमिलनाडु को पीएम की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.
मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. आज सिसोदिया सबसे पहले देहरादून आकर टिहरी जाएंगे. यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो टिहरी जिले के हेटूरी गांव में डोर-टू-डोर कैंपेनिंग में भाग लेंगे.
हरिद्वार धर्म संसद मामला, SC में सुनवाई आज
हरिद्वार में धर्म संसद में संतों द्वारा दिए गए विवादित भाषणों के मामले की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका में भाषण देने वालों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है.
सीमा विवाद: चीन के साथ आज 14वें दौर की बातचीत
पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव को शांत करने के लिए भारत सैन्य वार्ता के अगले दौर में चीन के साथ 14वें दौर की बातचीत करेगा. भारतीय और चीनी सैन्य कमांडर आज वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीनी पक्ष की तरफ चुशुल-मोल्डो मीटिंग प्वाइंट पर सीमा तनाव को कम करने के लिए बातचीत करेंगे.
NEET-PG काउंसलिंग
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पीजी काउंसलिंग आज से शुरू हो जाएगी. बता दें नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 28 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 का परिणाम घोषित किया था. काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए रोक के कारण इसमें देरी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM ने जताई चिंता, बंदिशों के दिए संकेत