शिमला में आज सुबह 11 बजे होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
जयराम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को होगा. लंबे इंतजार के बाद जयराम मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल होंगे. गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. राजेंद्र गर्ग, राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी का नाम रेस में सबसे आगे हैं.
आज होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक
शिमला में आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में कई समस्याओं समेत कोविड-19 को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
आज होगा मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जगन्नाथ आज मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में मॉरिशस सुप्रीम कोर्ट के जज और न्याय विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
सोनिया गांधी ने राज्यसभा सांसदों की बुलाई बैठक, दिग्विजय सिंह भी हो सकते हैं शामिल
राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों की सुबह 10.30 बजे एक बैठक बुलाई है. पार्टी के नए राज्यसभा सदस्यों की ये पहली बैठक होगी, जिन्होंने 22 जुलाई को शपथ ली है.
COVID-19 महामारी के खिलाफ टीकों की नैतिकता पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
आज आईसीएमआर कोरोना महामारी के खिलाफ टीकों की नैतिकता पर इंटरनेशनल संगोष्ठी का आयोजन करेगा.
मध्यप्रदेश में आज होगी कोरोना के एंटीजन टेस्ट की शुरूआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. इस टेस्ट की शुरुआत आज से की जा रही है. इस टेस्ट के जरिए कोरना संक्रमण की रिपोर्ट 20 मिनट में ही मिल जाती है. विशेष रूप से बिना लक्षण वाले लोगों के लिए ये टेस्ट बहुत उपयोगी है.
जफरुल इस्लाम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की विवादित पोस्ट के बाद उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की मांग हो रही है. इस बाबत वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसको लेकर आज सुनवाई की जाएगी.
अमृत योजना के विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे सुंदर ठाकुर
कुल्लू में आज विधायक सुंदर ठाकुर की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया जाएगा.
टेस्ट के बाद आज से वन डे क्रिकेट शुरू, आमने सामने होंगी इंग्लैंड-आयरलैंड की टीमें
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अब आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा आज पहला मैच.