शिमला: राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA presidential candidate Draupadi Murmu) हिमाचल के भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगी. इसके लिए पहली जुलाई को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. सोलन जिला के नालागढ़ में होने वाली विधायक दल की बैठक में द्रौपदी मुर्मू सभी भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगी.
जानकारी के अनुसार 30 जून की शाम सोलन जिले के निजी होटल पहुंचेंगी. दरअसल राष्ट्रपति चुनावों को लेकर भाजपा बेहद सतर्कता अपना रही है. एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा के बाद चंडीगढ़ में हिमाचल भाजपा के विधायकों (Himachal BJP MLAs in Chandigarh) को बुलाया गया.
चंडीगढ़ सें राष्ट्रपति चुनावों से जुड़ी पूरी जानकारी विधायकों को दी गई ताकि वोटिंग के समय किसी भी प्रकार की गलती होने की आशंका को दूर किया जा सके. इसके बाद अब राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू खुद विधायकों से मुलाकात कर वोट मांगने हिमाचल आ रही हैं.
राजनीतिक सफर पर एक नजर : 20 जून 1958 को ओडिशा में एक साधारण संथाल आदिवासी परिवार में जन्मीं द्रौपदी मुर्मू ने 1997 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वह 1997 में ओडिशा के रायरंगपुर में जिला बोर्ड की पार्षद चुनी गई थीं. राजनीति में आने के पहले वह श्री अरविंदो इंटीग्रल एजुकेशन एंड रिसर्च, रायरंगपुर में मानद सहायक शिक्षक और सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक के रूप में काम कर चुकी है. वह ओडिशा में दो बार विधायक रह चुकी हैं और उन्हें नवीन पटनायक सरकार में मंत्री पद पर भी काम करने का मौका मिला था. उस समय बीजू जनता दल और बीजेपी के गठबंधन की सरकार थी. ओडिशा विधानसभा ने द्रौपदी मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए नीलकंठ पुरस्कार से भी नवाजा था.
ये भी पढ़ें: देर शाम धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, Udaipur Murder Case पर कही ये बात