शिमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को रामपुर में महिला सम्मेलन में पहुंची. जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों का बखान किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी के दौरे को निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हिमाचल आई थीं, तो जनता उम्मीद थी कि उनके हित के बारे में कोई बात की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी का भाषण अपनी सरकार पर बात करने से ज्यादा कांग्रेस का विरोध करने पर (स्मृति ईरानी पर अलका लांबाAlka Lamba on Smriti Irani) केंद्रित था.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि स्मृति ईरानी रामपुर आई थीं तो बागवानों को यह उम्मीद थी कि उनके हित में कोई बात की जाएगी. लांबा ने कहा कि स्मृति ईरानी केवल एक तरफा बात कर वापस दिल्ली लौट गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनसे यह सवाल पूछे थे कि आखिर सिलेंडर कितने दाम क्यों बढ़ रहे हैं, लेकिन स्मृति ईरानी ने इसका जवाब नहीं दिया. आज लोग महंगाई से परेशान हैं और केंद्र प्रदेश सरकार झूठी वाहवाही लूटने पर लगी है. अलका लांबा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह सोच रही है कि वह कांग्रेस की अंतर्कलह से जीत जाएगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सत्ता में वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें- 'महंगाई पर अब स्मृति ईरानी क्यों है खामोश, पहले तो कहती थीं- महंगाई डायन खाए जात'