शिमलाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल शिलान्यास किया यह ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश के बिलासपुर और हमीरपुर जिले में लगाए जा रहे हैं. इन दोनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 140-140 एलपीएम की होगी. एक ऑक्सीजन प्लांट 30 बेड पर एक साथ ऑक्सीजन की सप्लाई देगा. इस प्रकार कुल 60 मरीजों को इन प्लांट से ऑक्सीजन मिलेगी.
इसके अलावा हिमाचल के लिए कोविड राहत सामग्री को रवाना किया. यह सामग्री केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से प्रदेश को दी गई है. कोविड राहत सामग्री में 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 105 ऑक्सीजन सिलेंडर , 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर , 400 ऑक्सीजन मास्क, 200 एनआरएम मास्क, 200 फेस शील्ड, 200 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 थर्मल स्कैनर, 3500 पीपीई किट्स, 3000 N95 मास्क और 500 सैनिटाइजर शामिल हैं. जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिमाचल प्रदेश भेजे जा रहे हैं , उसकी क्षमता 5, 8 व 10 लीटर की है. ये सामग्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में उच्च चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल यूनिट्स की ओर से हिमाचल भेजी जा रही है.
एक लाख से अधिक गांवों में सेवा कार्य करने का लक्ष्य पूरा
वर्चुअल शिलान्यास के दौरान नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया और अब तक 20 राज्यों की रिपोर्ट आ गई है और हमने इन राज्यों से ही एक लाख से अधिक गांवों में पहुंच कर सेवा कार्य करने का हमारा लक्ष्य पूरा हो गया है. जब सभी राज्यों से रिपोर्ट आ जायेगी तो ये आंकड़ा कहीं अधिक होगा. इसी तरह हमने 28 मई से 30 मई तक देश भर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके 50 हजार ब्लड यूनिट्स एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था, इसे भी संगठन पूरा करने में सफल रहा है.
अनुराग ठाकुर का प्रदेश में कोविड राहत अभियान उल्लेखनीय- नड्डा
नड्डा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जिस लगन और मेहनत से हिमाचल प्रदेश में जनता की सेवा के लिए कोविड राहत अभियान चलाया है. वह उल्लेखनीय है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी पार्टियां या तो ट्विटर पर दिखती हैं या फिर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में इन लोगों का बस एक ही काम रह गया है, सुबह को कुछ ट्वीट कर दो और बस राजनीति करते रहो.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण