किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी थमने के बाद अब ग्लेशियरों का पहाड़ो से उतरना शुरू हो गया है. किन्नौर में चार स्थानों पर बर्फ के बड़े टीले नीचे गिरकर आए हैं जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और काजा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए हैं.
बर्फ के बड़े टीले सड़क मार्ग पर गिरने से कई यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए हैं. सोमवार रात के बाद बर्फबारी रूक गई है. अब बीआरओ की टीम इन सभी सड़कों से ग्लेशियर हटाने के कार्य में जुटा हुआ है.
किन्नौर के जंगी नाला, टिकू नाला, पुरबनी झूला, भगत नाला में सोमवार रात ग्लेशियर आने के बाद से एनएच पांच पर आवाजाही ठप हो गई है. प्रशासन ने शाम तक एनएच पांच पर आवाजाही बहाल करने की उम्मीद जताई है. प्रशासन ने लोगों से सफर करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- ट्राइबल इलाकों में सीएम जयराम देंगे अपना चॉपर, बोले- 2021 अगस्त में शुरू होगा रोहतांग टनल