ETV Bharat / city

किन्नौर में NH 5 जाम, बीआरओ को टीम सड़क बहाली में जुटी - किन्नौर में NH 5 जाम

किन्नौर में बर्फबारी थमने के बाद अब ग्लेशियरों का पहाड़ों से उतरना शुरू हो गया है. किन्नौर में चार स्थानों पर बर्फ के बड़े टीले नीचे गिरकर आए हैं जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह से आवाजाही ठप हो गई है.

nh 5 blocked in kinnaur
nh 5 blocked in kinnaur
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 3:37 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी थमने के बाद अब ग्लेशियरों का पहाड़ो से उतरना शुरू हो गया है. किन्नौर में चार स्थानों पर बर्फ के बड़े टीले नीचे गिरकर आए हैं जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और काजा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए हैं.

बर्फ के बड़े टीले सड़क मार्ग पर गिरने से कई यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए हैं. सोमवार रात के बाद बर्फबारी रूक गई है. अब बीआरओ की टीम इन सभी सड़कों से ग्लेशियर हटाने के कार्य में जुटा हुआ है.

वीडियो.

किन्नौर के जंगी नाला, टिकू नाला, पुरबनी झूला, भगत नाला में सोमवार रात ग्लेशियर आने के बाद से एनएच पांच पर आवाजाही ठप हो गई है. प्रशासन ने शाम तक एनएच पांच पर आवाजाही बहाल करने की उम्मीद जताई है. प्रशासन ने लोगों से सफर करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- ट्राइबल इलाकों में सीएम जयराम देंगे अपना चॉपर, बोले- 2021 अगस्त में शुरू होगा रोहतांग टनल

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी थमने के बाद अब ग्लेशियरों का पहाड़ो से उतरना शुरू हो गया है. किन्नौर में चार स्थानों पर बर्फ के बड़े टीले नीचे गिरकर आए हैं जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और काजा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए हैं.

बर्फ के बड़े टीले सड़क मार्ग पर गिरने से कई यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए हैं. सोमवार रात के बाद बर्फबारी रूक गई है. अब बीआरओ की टीम इन सभी सड़कों से ग्लेशियर हटाने के कार्य में जुटा हुआ है.

वीडियो.

किन्नौर के जंगी नाला, टिकू नाला, पुरबनी झूला, भगत नाला में सोमवार रात ग्लेशियर आने के बाद से एनएच पांच पर आवाजाही ठप हो गई है. प्रशासन ने शाम तक एनएच पांच पर आवाजाही बहाल करने की उम्मीद जताई है. प्रशासन ने लोगों से सफर करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- ट्राइबल इलाकों में सीएम जयराम देंगे अपना चॉपर, बोले- 2021 अगस्त में शुरू होगा रोहतांग टनल

Intro:किन्नौर न्यूज़।
किन्नौर के चार स्थानों पे ग्लेशियर,एनएच पांच अवरुद्ध,बीआरओ को टीम जुटी सड़क बहाली के काम में।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी थमने के बाद अब ग्लेशियरों का पहाड़ो से उतरना शुरू हो गया है बताते चले कि जिला किन्नौर के चार स्थानों पर ग्लेशियर आया है जिसके चलते एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हुआ है और काज़ा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए इन चार स्थानों पर ग्लेशियर आने से सेकडो यात्री सड़क के बीचोबीच फस गए है।



Body:बता दे की बीते रात अधिक बर्फभारी के बाद मध्य रात्रि में बर्फभारी का आना थम गया था जिसके बाद नदी नालो से अजीबोगरीब आवाजे आना शुरू हुआ था जैसे ही सुबह हुई तो सड़को पर जगह जगह ग्लेशियर आये हुए थे और सड़के बन्द हुई थी इसके बाद स्थानीय लोगो ने प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद बीआरओ की टीम इन सभी स्थानों पर सड़को से ग्लेशियर हटाने के लिए पहुँच गया।


Conclusion:किन्नौर के जंगी नाला,टिंकू नाला,पुरबनी झूला,भगत नाला में सोमवार रात ग्लेशियर आया जिसकारण एनएच पांच बन्द हुआ है और प्रशासन ने सूचना जारी कर बताया है की एनएच पांच शाम तक खुलने की उम्मीद है और बीआरओ की टीम जगह जगह ग्लेशियर हटाने का काम कर रही है साथ ही साथ प्रशासन ने फिलहाल लोगो को सफर करते हुए एतिहात बरतने की अपील भी की है.


वीडियो----पुरबनी झूला ग्लेशियर।
वीडियो---जंगी नाला समीप बीआरओ की टीम ग्लेशियर सड़को से हटाते हुए।
फ़ोटो-----जंगी नाला ग्लेशियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.