ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश का दौर, नेशनल हाईवे -5 चार घंटे रहा बाधित

रामपुर में नेशलन हाईवे- 5 पर ब्रोनी खड्ड के पास करीब सुबह 6.30 बजे बारिश के चलते सड़क पर मलबा आ गया, इस कारण 4 घंटे आवाजाही बाधित (National Highway 5 blocked due to rain) रही. इसके चलते वाहनों की दोनों तरफ कतारें लग गई.

हिमाचल में बारिश का दौर
हिमाचल में बारिश का दौर
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 11:57 AM IST

रामपुर: नेशलन हाईवे- 5 पर ब्रोनी खड्ड के पास करीब सुबह 6.30 बजे बारिश के चलते सड़क पर मलबा आ गया, इस कारण 4 घंटे आवाजाही बाधित (National Highway 5 blocked due to rain) रही. रोड बहाली को लेकर प्रशासन ने टीमों को मौके पर भेजा उसके बाद सड़क को बहाल किया गया. जानकारी के मुताबिक रामपुर से किन्नौर, लाहौल स्पीति आने -जाने वाले वाहनों की आवाजाही 4 घंटे बाधित रही. इसके चलते दोनों तरफ वाहन चालकों को रोड बहाली का इंतजार करना पड़ा.



रात भर होती रही बरसात: PWD के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार पटियाल ने बताया कि सुबह के समय ब्रोनी खड के पास वाहनों की आवाजाही के लिए NH पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क से मलबा हटाकर दोबारा बहाली कर दी गई है. बता दें कि हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है.

नेशनल हाईवे -5 चार घंटे रहा बाधित

आज ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने आज ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 9 जुलाई तक मौसम खराब रहने के (Monsoon in Himachal) आसार रहेंगे. इसके लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया (Weather forecast of himachal Pradesh) 7 से 9 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, आधा दर्जन खच्चर समेत कई गाड़ियां बही

रामपुर: नेशलन हाईवे- 5 पर ब्रोनी खड्ड के पास करीब सुबह 6.30 बजे बारिश के चलते सड़क पर मलबा आ गया, इस कारण 4 घंटे आवाजाही बाधित (National Highway 5 blocked due to rain) रही. रोड बहाली को लेकर प्रशासन ने टीमों को मौके पर भेजा उसके बाद सड़क को बहाल किया गया. जानकारी के मुताबिक रामपुर से किन्नौर, लाहौल स्पीति आने -जाने वाले वाहनों की आवाजाही 4 घंटे बाधित रही. इसके चलते दोनों तरफ वाहन चालकों को रोड बहाली का इंतजार करना पड़ा.



रात भर होती रही बरसात: PWD के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार पटियाल ने बताया कि सुबह के समय ब्रोनी खड के पास वाहनों की आवाजाही के लिए NH पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क से मलबा हटाकर दोबारा बहाली कर दी गई है. बता दें कि हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है.

नेशनल हाईवे -5 चार घंटे रहा बाधित

आज ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने आज ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 9 जुलाई तक मौसम खराब रहने के (Monsoon in Himachal) आसार रहेंगे. इसके लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया (Weather forecast of himachal Pradesh) 7 से 9 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, आधा दर्जन खच्चर समेत कई गाड़ियां बही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.