शिमलाः देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. बेरोजगारी की मांग को लकेर युवा कांग्रेस प्रदेश भर में एक सप्ताह तक बेरोजगारी रजिस्टर लगाने के लिए युवाओं का समर्थन जुटाएगी.
शिमला में पत्रकार वार्ता कर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरुआत की. साथ ही युवा कांग्रेस ने इसके लिए टोल फ्री नम्बर 8151994411 भी जारी किया है.इस नम्बर पर बेरोजगार मिस्ड कॉल करके अपना समर्थन दें सकेंगे. युवा कांग्रेस विधानसभा स्तर पर युवाओं को बेरोजगारी को लेकर जागरूक करेगा. समर्थन जुटाने के बाद युवा कांग्रेस बेरोजगारी रजिस्टर लगाने की मांग का आंकड़ा भी जारी करेगी.
वहीं, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की स्थिति 45 वर्षों में सबसे बुरी है. सरकार देश को सीएए और एनआरसी में भटका रही है जबकि देश में बेरोजगारी, महंगाई के अलावा और भी ज्वलंत मुद्दे हैं. देश में सरकार को एनआरसी के बजाय एनआरयू नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्प्लॉयड रजिस्टर लगाना चाहिए और इसी मांग को लेकर गुरूवार को देश भर में युवा कांग्रेस ने इस अभियान की शुरुआत कर दी हैं.
हिमाचल में भी इस अभियान की शुरुआत की गई है और एक सप्ताह तक प्रदेश के युवाओं के बीच जा कर बेरोजगारी रजिस्टर लगाने की मांग करेगी. उनका कहना है कि देश के अन्य राज्यों की तरफ हिमाचल में भी बेरोजगारी के आंकड़े सबसे ज्यादा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: नाहन में बिंदल ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा: सिर्फ बीजेपी में ही आम कार्यकर्ता बनता है अध्यक्ष