ETV Bharat / city

किन्नौर में ठंड से जमी नाको झील, माइनस 24 डिग्री तापमान में पर्यटक उठा रहे लुत्फ - nako lake tourism

किन्नौर में नाको में इन दिनों तापमान माइनस 24 डिग्री के नीचे आ गया है जिससे प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है. इसके कारण झील के आसपास के क्षेत्रों में काफी ठंड हो गई है.

Nako lake freezes
नाको झील जम गई
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 9:53 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड में पर्यटन स्थल नाको जिसकी ऊंचाई करीब 3500 मीटर है और ठंड से नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है. इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं.

बता दें कि जिला के नाको में इन दिनों तापमान माइनस 24 डिग्री के नीचे आ गया है जिससे प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है और आसपास के क्षेत्र भी इस झील के जमने से काफी ठंडे हो गए हैं. नाको में प्राकृतिक झील हर वर्ष नवंबर महीने के बाद जमना शुरू हो जाता है और मार्च महीने तक झील का पानी पत्थर की तरह सख्त हो जाता है जिसपर पर्यटक इन दिनों खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं. इस फिसलन भरे झील के परत के ऊपर सुबह से शाम तक लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि रात को इस झील पर खड़ा होना मुश्किल है ऐसे में कोई व्यक्ति इस झील पर खड़ा हो जाए तो बीमार होने का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें: नववर्ष की पूर्व संध्या पर रातभर खुला रहेगा बालक नाथ मंदिर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखेगी कुल्लू दशहरा की झांकी, भगवान रघुनाथ के साथ अन्य देवता रहेंगे आकर्षण का केंद्र

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड में पर्यटन स्थल नाको जिसकी ऊंचाई करीब 3500 मीटर है और ठंड से नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है. इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं.

बता दें कि जिला के नाको में इन दिनों तापमान माइनस 24 डिग्री के नीचे आ गया है जिससे प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है और आसपास के क्षेत्र भी इस झील के जमने से काफी ठंडे हो गए हैं. नाको में प्राकृतिक झील हर वर्ष नवंबर महीने के बाद जमना शुरू हो जाता है और मार्च महीने तक झील का पानी पत्थर की तरह सख्त हो जाता है जिसपर पर्यटक इन दिनों खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं. इस फिसलन भरे झील के परत के ऊपर सुबह से शाम तक लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि रात को इस झील पर खड़ा होना मुश्किल है ऐसे में कोई व्यक्ति इस झील पर खड़ा हो जाए तो बीमार होने का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें: नववर्ष की पूर्व संध्या पर रातभर खुला रहेगा बालक नाथ मंदिर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखेगी कुल्लू दशहरा की झांकी, भगवान रघुनाथ के साथ अन्य देवता रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर का नाको झील पूरी तरह गया जम,झील के ऊपर पर्यटक उठा रहे लुत्फ।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के पूह खण्ड के तहत पर्यटन स्थल नाको जिसकी ऊंचाई करीब 35 सौ मीटर है जहां 12 महीने ठंड रहती है और यहां पर स्थित नाको झील समूचे देश मे प्रसिद्ध है।

बता दे कि जिला के नाको में इन दिनों तापमान माइंनस 24 डिग्री नीचे गिर रहा है ऐसे में यहां की प्राकृतिक नाको झील अब पूरी तरह जम चुकी है और अस्पास क क्षेत्र भी इस झील के झमने से काफी ठंडे हो गए है।

Body:नाको स्थित प्राकृतिक झील हर वर्ष नवम्बर महीने के बाद झमने शुरू होता है और मार्च महीने तक झील का पानी पत्थर की तरह सख्त हो जाता है जिसपर पर्यटक इन दिनों खूब लुत्फ उठा रहे है इस झील पर सैकड़ो लोग भी खड़े हो जाए तो इस झील को कोई प्रभाव नही पड़ता इन दिनों झील इतना जम चुका है कि इसपर भारी भरकम वाहन भी चलाया जाए तो भी इस झील का जमा पानी नही टूटता है।

Conclusion:इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ो पर्यटक इस झील के उर स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खिंचने आ रहे है और इस फिसलन भरे झील के परत के ऊपर सुबह से शाम तक लोग घूमते दिखाई दे रहे है बता दे कि रात को इस झील पर खड़ा होना मुश्किल है ऐसे में कोई व्यक्ति इस झील पर खड़ा हो जाए तो बीमार होने का खतरा बना रहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.