किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड में पर्यटन स्थल नाको जिसकी ऊंचाई करीब 3500 मीटर है और ठंड से नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है. इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं.
बता दें कि जिला के नाको में इन दिनों तापमान माइनस 24 डिग्री के नीचे आ गया है जिससे प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है और आसपास के क्षेत्र भी इस झील के जमने से काफी ठंडे हो गए हैं. नाको में प्राकृतिक झील हर वर्ष नवंबर महीने के बाद जमना शुरू हो जाता है और मार्च महीने तक झील का पानी पत्थर की तरह सख्त हो जाता है जिसपर पर्यटक इन दिनों खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
इन दिनों देश विदेश से नाको में सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग खेलने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं. इस फिसलन भरे झील के परत के ऊपर सुबह से शाम तक लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि रात को इस झील पर खड़ा होना मुश्किल है ऐसे में कोई व्यक्ति इस झील पर खड़ा हो जाए तो बीमार होने का खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें: नववर्ष की पूर्व संध्या पर रातभर खुला रहेगा बालक नाथ मंदिर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखेगी कुल्लू दशहरा की झांकी, भगवान रघुनाथ के साथ अन्य देवता रहेंगे आकर्षण का केंद्र