शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) के दौरे से पहले ही नगर निगम हरकत में आया है. वीरवार सुबह राष्ट्रपति के शिमला पहुंचने से 1 घंटे पहले ही नगर निगम ने रिज और माल रोड पर तहबाजारियों को हटाया और दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया. हालांकि पुलिस द्वारा माल रोड के दुकानदारों को दुकानों के आगे सामान न रखने की हिदायत दी थी, लेकिन दुकानदारों ने सामान नहीं हटाया.
वीरवार को सुबह में ही नगर निगम के कर्मी गाड़ी लेकर माल रोड पहुंच गए और दुकानों के बाहर रखे सामान उठा कर गाड़ी में डाल कर ले गए. हालांकि राष्ट्रपति का माल रोड रिज आने का कार्यक्रम फिलहाल अभी तक नहीं है, लेकिन शिमला पुलिस और नगर निगम हरकत में आ गया है. खास कर माल रोड, रिज मैदान, लक्कड़ बाजार की तरफ अतिक्रमण हटाने और शहर को साफ सुथरा करने में जुटा है. माल रोड पर पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं और दुकानों के बाहर सामान रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में भी रोष है. दुकानदारों ने दुकानों के शटर के साथ भी रखे गए सामान को उठाने के आरोप लगाए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार, 17 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है. 17 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश दौरे पर आज शिमला पहुंच गए हैं. शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, मेयर सत्या कौंडल ने भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद
ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल