शिमला: देश के 5 राज्यों से चुनावी नतीजों पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनादेश स्वीकार है, लेकिन हिमाचल में परिस्थितियां अलग हैं और यहां पर मुख्यमंत्री और भाजपा के नेताओं को ज्यादा खुश होने की (Mukesh Agnihotri reaction on election results) जरूरत नहीं है. हिमाचल में कांग्रेस मजबूत है और इसी साल के अंत में होने वाले चुनावों में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी.
प्रदेश में भाजपा की (5 states election results) सरकार से हर वर्ग परेशान है और जनता खुद सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है और प्रदेश की जनता भी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर चुनाव एक चुनौती होता है और हर प्रदेश की अपनी परिस्थितियां होती हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार करेगी और कार्यकार्यताओं का मनोबल कैसे बढ़ाना है इसको लेकर चिंतन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि (Mukesh Agnihotri reaction on election results) कुछ राज्यों में चुनाव हारने का मतलब यह नहीं कि कांग्रेस ने हार मान ली है. प्रदेश में पूरी ताकत के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. दूसरे राज्य में आए नतीजों को हिमाचल के साथ ना जोड़ें. हिमाचल में एक रणनीति के तहत चुनावी मैदान में कांग्रेस उतरेगी.
ये भी पढे़ं : कोरोना महामारी और विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद चार राज्यों में कमल का फूल खिलना बड़ी राजनीतिक विजय: धूमल