शिमला: सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी सहित चार कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं जिन्हें आईजीएमसी में दाखिल किया गया है. बता दें कि निगम भंडारी की टांग फ्रैक्चर हो गई है और प्लास्टर लगाया गया है.
इसके अलावा एक दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, देर शाम कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री घायल कार्यकर्ताओं से मिलने आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान (Mukesh Agnihotri in Igmc) प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार सत्ता के नशे में मदहोश हो चुकी है सत्ता का सरूर इनको चढ़ा हुआ है और सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर बल का प्रयोग किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है लोकतंत्र में सब लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन मुख्यमंत्री लगातार डंडा चलवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 300000 कर्मचारियों को ललकारा और जब वह आंदोलन करने आए तो उन पर पानी की बौछारें चलाई और डंडा चलाया. उनको यहां से खदेड़ा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और मामले दर्ज किए गए.
वहीं, आज यूथ कांग्रेस के खिलाफ डंडा चलाया और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के दांत तोड़ दिए टांग फ्रैक्चर हो गई है और बाकी लोग घायल हुए हैं. ये सरकार का तानाशाही वाला रूप दिख रहा है जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी.
ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका