शिमला: हिमाचल विधानसभा के सत्र में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य विभाग में दवाई खरीद में बड़े घोटाले के आरोप लगाए हैं. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार का क्या नियम है कि सीएमओ के माध्यम से 125 करोड़ रुपये से अधिक की दवाइयां खरीदी गई हैं.
अग्निहोत्री ने कहा कि इस खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ है और मुख्यमंत्री को इसकी जांच करनी चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में कहा कि सरकार ने कांगड़ा में सीएमओ के माध्यम से 11.50 करोड की दवाइयां खरीदी हैं. इसके साथ ही ऊना में भी 11.50 करोड़, आईजीएमसी शिमला में 7 करोड़ और टांडा में 11 करोड़ की दवाइयां खरीदी गई हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा बड़ा जिला है और ऊना छोटा जिला फिर भी दोनों जगह पर 11.50 करोड़ की दवाइयां खरीदी गई हैं, जिससे साबित होता है कि स्वास्थ्य विभाग में दवाइयों की खरीददारी में बड़ा घोटाला हुआ है.
अग्निहोत्री ने कहा कि दवाइयों की खरीददारी की प्रक्रिया ही गलत है जिससे साबित होता है कि सरकार ने दवाइयों की खरीददारी में बड़ा घोटाला किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दवाइयों की खरीददारी में हुए घोटाले की जांच की मांग की है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सेंट्रल रोड फंड को लेकर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैं झूठे आंकड़े पेश कर रहा हूं. मुख्यमंत्री साबित कर दें कि झूठे आंकड़े पेश किए गए हैं तो मैं विधानसभा सदयस्ता से इस्तीफा दे दूंगा.
ये भी पढ़ें: सदन ते कांग्रेस रे वॉकआउट पर CM लिती चुटकी, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां