ETV Bharat / city

शोकोद्गार से शुरू हुआ हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र - himachal vidhan sabha started

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो (monsoon session of himachal vidhan sabha started ) गया. पहले दिन सदन पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) पूर्व विधायक रूप सिंह चौहान(Former MLA Roop Singh Chauhan) मस्तराम और प्रवीण शर्मा के देहांत पर शोकोद्गार से शुरू हुआ.

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 11:12 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो (monsoon session of himachal vidhan sabha started ) गया. पहले दिन सदन पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) पूर्व विधायक रूप सिंह चौहान(Former MLA Roop Singh Chauhan) मस्तराम और प्रवीण शर्मा के देहांत पर शोकोद्गार से शुरू हुआ. यह जयराम सरकार के कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा. इसको लेकर सत्तापक्ष ने भी काफी तैयारी कांग्रेस के प्रशनों के जवाब देने को लेकर की है.

पांच विधेयकों को पटल पर रखेंगे: इसके अलावा पिछले विधानसभा सत्रों में पारित पांच विधेयकों को पटल पर रखेंगे. इसके बाद नियम 130 के तहत कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, जगत सिंह नेगी और भाजपा विधायक विक्रम सिंह जरयाल प्रदेश के वन क्षेत्रों में लगने वाली आग और अन्य क्षेत्रों में वर्षा से हो रहे भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से संपत्तियों को हो रहे नुकसान से बचाव और राहत के लिए दी जाने वाली धनराशि बढ़ाने पर चर्चा मांगें करेंगे.

कुल 367 प्रश्न : इस बार विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सदस्यों से कुल 367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं ,जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 Online व 61 Offline) तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 online व 54 offline) है. इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं तथा नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है. 13वीं विधानसभा का यह पन्द्रहवां सत्र रहेगा.

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो (monsoon session of himachal vidhan sabha started ) गया. पहले दिन सदन पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) पूर्व विधायक रूप सिंह चौहान(Former MLA Roop Singh Chauhan) मस्तराम और प्रवीण शर्मा के देहांत पर शोकोद्गार से शुरू हुआ. यह जयराम सरकार के कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा. इसको लेकर सत्तापक्ष ने भी काफी तैयारी कांग्रेस के प्रशनों के जवाब देने को लेकर की है.

पांच विधेयकों को पटल पर रखेंगे: इसके अलावा पिछले विधानसभा सत्रों में पारित पांच विधेयकों को पटल पर रखेंगे. इसके बाद नियम 130 के तहत कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, जगत सिंह नेगी और भाजपा विधायक विक्रम सिंह जरयाल प्रदेश के वन क्षेत्रों में लगने वाली आग और अन्य क्षेत्रों में वर्षा से हो रहे भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से संपत्तियों को हो रहे नुकसान से बचाव और राहत के लिए दी जाने वाली धनराशि बढ़ाने पर चर्चा मांगें करेंगे.

कुल 367 प्रश्न : इस बार विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सदस्यों से कुल 367 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं ,जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 Online व 61 Offline) तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 online व 54 offline) है. इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं तथा नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है. 13वीं विधानसभा का यह पन्द्रहवां सत्र रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.