ETV Bharat / city

हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र, मंहगाई बेरोजगारी और कोरोना पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष - सर्वदलीय बैठक

दो अगस्त से शुरू हो रहे हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई, कोरोना के दौरान हुए भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और महंगाई सहित बरसात के दौरान हुए नुकसान जैसे मुद्दों पर सरकार को विपक्ष घेरेगा.

monsoon-session-of-himachal-assembly-will-be-start-tomorrow
फोटो.
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 6:26 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) दो अगस्त से शुरू हो रहा है. इस दौरान सदन शांति पूर्ण तरीके से चले इसके लिए रविवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई. जिसमें संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज (Cabinet Minister Suresh Bhardwaj), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और माकपा विधायक राकेश सिंघा (MLA Rakesh Singha) मौजूद रहे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने विधानसभा अध्यक्ष से जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए सदन में समय देने का आग्रह किया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने को लेकर तैयार है और पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित की जाएगी.

वीडियो.

वहीं, दूसरे दिन विपक्ष की ओर से जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा और खासकर बेरोजगारी, मंहगाई, कोरोना के दौरान हुए भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और महंगाई सहित बरसात के दौरान हुए नुकसान जैसे मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी को कम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. कोविड-19 से काफी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और यह सरकार इन बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई भी नीति नहीं बना पाई है. सरकारी विभागों में पदों को भरने में भी धांधली हो रही है और मेरिट को दरकिनार कर चहेतों को नौकरियां बांटी जा रही है.

मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कोरोना में हुइ मौतों के आंकड़ों को छुपाने का सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार के मुताबिक 35 सौ लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि वास्तव में 6081 मौतें हुई हैं. कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों में सरकार हेरफेर कर रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: सदन में नहीं दिखेंगे 'राजनीति के राजा', 34 साल बाद वीरभद्र सिंह के बिना हिमाचल विधानसभा का सेशन

शिमला: हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) दो अगस्त से शुरू हो रहा है. इस दौरान सदन शांति पूर्ण तरीके से चले इसके लिए रविवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई. जिसमें संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज (Cabinet Minister Suresh Bhardwaj), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और माकपा विधायक राकेश सिंघा (MLA Rakesh Singha) मौजूद रहे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने विधानसभा अध्यक्ष से जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए सदन में समय देने का आग्रह किया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने को लेकर तैयार है और पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित की जाएगी.

वीडियो.

वहीं, दूसरे दिन विपक्ष की ओर से जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा और खासकर बेरोजगारी, मंहगाई, कोरोना के दौरान हुए भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और महंगाई सहित बरसात के दौरान हुए नुकसान जैसे मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी को कम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. कोविड-19 से काफी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और यह सरकार इन बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई भी नीति नहीं बना पाई है. सरकारी विभागों में पदों को भरने में भी धांधली हो रही है और मेरिट को दरकिनार कर चहेतों को नौकरियां बांटी जा रही है.

मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कोरोना में हुइ मौतों के आंकड़ों को छुपाने का सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार के मुताबिक 35 सौ लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि वास्तव में 6081 मौतें हुई हैं. कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों में सरकार हेरफेर कर रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: सदन में नहीं दिखेंगे 'राजनीति के राजा', 34 साल बाद वीरभद्र सिंह के बिना हिमाचल विधानसभा का सेशन

Last Updated : Aug 2, 2021, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.