ETV Bharat / city

चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!

राजधानी शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर से गुजरने वाले लोगों के चश्मे उतारकर भागने वाले नटखट बंदर को वन विभाग ने पकड़ लिया है. बंदर को टूटीकंडी चिड़ियाघर में कुछ दिनों तक रखा जाएगा. डीएफओ कृष्ण कुमार का मानना है कि यह नटखट बंदर जाखू मंदिर से यहां पहुंचा था.

monkey was cought in shimla
फोटो.
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:43 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सैलानियों की चश्मे उतारकर बिल्डिंग पर चढ़ जाने वाले नटखट बन्दर को वन विभाग ने पकड़ लिया है. बंदर को पिंजरे में डाल कर टूटीकंडी चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि शातिर बंदर आए दिन सैलानियों और स्थानीय लोगों के चश्मे छीनकर ले जाता था. जब कोई उसे खाने-पीने का सामान देता था, तभी लौटाता था. खैर, अब इस उत्पाती बंदर को विभाग ने पकड़ लिया है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

लोगों के चश्में लेकर हो जाता था फरार

यह नटखट बंदर डीसी ऑफिस के पास कई दिनों से डेरा जमाए हुए था. जब यहां से कोई गुजरता तो वह उसके कंधे पर चढ़ जाता और चश्मा उतारकर भाग जाता. जब तक इसे खाने-पीने की चीजें न दी जाती, तब तक चश्मा नहीं लौटाता था.

वन कर्मचारियों को उठानी पड़ी काफी मशक्कत

बंदर की इस हरकत से परेशान होकर यहां से गुजरने वाले लोगों ने वन्य जीव विभाग से इसकी शिकायत की. जिसके बाद रेंज अफसर प्रमोद गुप्ता की अगुवाई वाली टीम बंदर को पकड़ने के लिए पहुंची. इस दौरान वन कर्मचारियों को इस बंदर को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटे तक कर्मचारी इसे आइसक्रीम से लेकर नमकीन, बिस्किट तक के पैकेट खाने के लिए देते रहे, लेकिन यह छत से नहीं उतरा. आखिर में विभाग ने ट्रैंक्यूलाइजर गन से इसे बेहोश कर पकड़ा.

लोगों की शिकायत पर पकड़ा गया बंदर

डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर इस बंदर को पकड़ा है. इसे टूटीकंडी स्थित चिड़ियाघर में रखा गया है. नसबंदी और कुछ दिन निगरानी के बाद इसे वापस छोड़ दिया जाएगा. डीएफओ को मानना है कि यह बंदर जाखू मंदिर क्षेत्र से यहां पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में शुरू हुआ तीन दिवसीय फाग मेला, कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए रद्द

शिमला: राजधानी शिमला में सैलानियों की चश्मे उतारकर बिल्डिंग पर चढ़ जाने वाले नटखट बन्दर को वन विभाग ने पकड़ लिया है. बंदर को पिंजरे में डाल कर टूटीकंडी चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि शातिर बंदर आए दिन सैलानियों और स्थानीय लोगों के चश्मे छीनकर ले जाता था. जब कोई उसे खाने-पीने का सामान देता था, तभी लौटाता था. खैर, अब इस उत्पाती बंदर को विभाग ने पकड़ लिया है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

लोगों के चश्में लेकर हो जाता था फरार

यह नटखट बंदर डीसी ऑफिस के पास कई दिनों से डेरा जमाए हुए था. जब यहां से कोई गुजरता तो वह उसके कंधे पर चढ़ जाता और चश्मा उतारकर भाग जाता. जब तक इसे खाने-पीने की चीजें न दी जाती, तब तक चश्मा नहीं लौटाता था.

वन कर्मचारियों को उठानी पड़ी काफी मशक्कत

बंदर की इस हरकत से परेशान होकर यहां से गुजरने वाले लोगों ने वन्य जीव विभाग से इसकी शिकायत की. जिसके बाद रेंज अफसर प्रमोद गुप्ता की अगुवाई वाली टीम बंदर को पकड़ने के लिए पहुंची. इस दौरान वन कर्मचारियों को इस बंदर को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटे तक कर्मचारी इसे आइसक्रीम से लेकर नमकीन, बिस्किट तक के पैकेट खाने के लिए देते रहे, लेकिन यह छत से नहीं उतरा. आखिर में विभाग ने ट्रैंक्यूलाइजर गन से इसे बेहोश कर पकड़ा.

लोगों की शिकायत पर पकड़ा गया बंदर

डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर इस बंदर को पकड़ा है. इसे टूटीकंडी स्थित चिड़ियाघर में रखा गया है. नसबंदी और कुछ दिन निगरानी के बाद इसे वापस छोड़ दिया जाएगा. डीएफओ को मानना है कि यह बंदर जाखू मंदिर क्षेत्र से यहां पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में शुरू हुआ तीन दिवसीय फाग मेला, कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.