ETV Bharat / city

राजधानी में बंदरों ने बच्ची और बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, IGMC में चल रहा उपचार - दो लोग घायल

शिमला में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोग बंदरों के हमले से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. बीते कुछ माह पहले एक दिन में बंदरों ने करीब 30 लोग को जख्मी किया था. जनता का आरोप है कि प्रशासन बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.

आईजीएमसी में भर्ती घायल.
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:21 PM IST

शिमला: राजधानी में बंदरो का आंतक बढ़ता ही जा जा रहा है. आए दिन बुजुर्ग और बच्चों पर बंदरों द्वारा हमला किया जा रहा है. राजधानी में एक ही दिन छोटा शिमला में 13 साल की बच्ची और समरहिल में 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने हमला किया है. दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक 13 साल की बच्ची वंशिका जब दूध लाने के लिए जा रही थी तभी गर्वनर हाऊस के पास बंदरो ने उस पर हमला कर दिया. जिसके चलते उसके पांव और छाती में चोटें आई हैं. वहीं, 64 वर्षीय महिला कांता भी जब समरहिल में सामान लेने बाजार की ओर गई थी तो अचानक बंदरों ने उन पर हमला कर दिया. ऐसे में महिला के घुटने, पीठ और हाथ में चोटें आई हैं. दोनों का आईजीएमसी में उपचार जारी है.

एक ही दिन में बंदरों ने किया था 30 लोगों को घायल
आपको बता दें कि बीते कुछ माह पहले तो एक ही दिन में बंदरों ने शहर के विभिन्न जगहों पर 30 लोगों पर हमला किया था. बंदर के काटने के मामले जाखू, ढली, पुराना बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार, कुसुम्पटी, टुटू और घणाहट्टी से आ रहे हैं. बंदरों के आतंक से शहर में लोग बहुत परेशान हैं. आए दिन शहर के कई जगहों पर बंदर लोगों को अपना निशाना बना रहे है, लेकिन अभी भी प्रशासन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है. यही नहीं, आईजीएमसी मार्ग कालीबाड़ी, जाखू, संजौली, नवबहार इलाके में तो बंदरों का इतना कहर है की लोग हाथ में डंडा या फिर पत्थर लेकर चल रहे हैं.

बंदर के हमले से हो चुकी है मौत
राजधानी में बंदरों का आतंक सिर्फ लोगों को काटने तक ही सीमित नहीं है, बंदर के काटने से लोगों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके अभी तक प्रशासन ने आतंकी बंदरों से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है. अगर शिमला के अस्पतालों की बात की जाए तो रोजाना 3 से 4 मामले तो अस्पताल में बंदर के काटने के आ रहे हैं.

प्रशासन को बनानी चाहिए योजना
लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई योजना बनाई जानी चाहिए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लोग सुरक्षित होकर रास्ते से गुजर सकें. इन दिनों बंदरों के डर से लोगों द्वारा बच्चों को अकेले स्कूल नहीं भेज रहे हैं. बच्चों को स्कूल छोड़ने उनके अभिभावक साथ जा रहे हैं.

शिमला: राजधानी में बंदरो का आंतक बढ़ता ही जा जा रहा है. आए दिन बुजुर्ग और बच्चों पर बंदरों द्वारा हमला किया जा रहा है. राजधानी में एक ही दिन छोटा शिमला में 13 साल की बच्ची और समरहिल में 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने हमला किया है. दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक 13 साल की बच्ची वंशिका जब दूध लाने के लिए जा रही थी तभी गर्वनर हाऊस के पास बंदरो ने उस पर हमला कर दिया. जिसके चलते उसके पांव और छाती में चोटें आई हैं. वहीं, 64 वर्षीय महिला कांता भी जब समरहिल में सामान लेने बाजार की ओर गई थी तो अचानक बंदरों ने उन पर हमला कर दिया. ऐसे में महिला के घुटने, पीठ और हाथ में चोटें आई हैं. दोनों का आईजीएमसी में उपचार जारी है.

एक ही दिन में बंदरों ने किया था 30 लोगों को घायल
आपको बता दें कि बीते कुछ माह पहले तो एक ही दिन में बंदरों ने शहर के विभिन्न जगहों पर 30 लोगों पर हमला किया था. बंदर के काटने के मामले जाखू, ढली, पुराना बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार, कुसुम्पटी, टुटू और घणाहट्टी से आ रहे हैं. बंदरों के आतंक से शहर में लोग बहुत परेशान हैं. आए दिन शहर के कई जगहों पर बंदर लोगों को अपना निशाना बना रहे है, लेकिन अभी भी प्रशासन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है. यही नहीं, आईजीएमसी मार्ग कालीबाड़ी, जाखू, संजौली, नवबहार इलाके में तो बंदरों का इतना कहर है की लोग हाथ में डंडा या फिर पत्थर लेकर चल रहे हैं.

बंदर के हमले से हो चुकी है मौत
राजधानी में बंदरों का आतंक सिर्फ लोगों को काटने तक ही सीमित नहीं है, बंदर के काटने से लोगों की मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके अभी तक प्रशासन ने आतंकी बंदरों से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है. अगर शिमला के अस्पतालों की बात की जाए तो रोजाना 3 से 4 मामले तो अस्पताल में बंदर के काटने के आ रहे हैं.

प्रशासन को बनानी चाहिए योजना
लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई योजना बनाई जानी चाहिए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लोग सुरक्षित होकर रास्ते से गुजर सकें. इन दिनों बंदरों के डर से लोगों द्वारा बच्चों को अकेले स्कूल नहीं भेज रहे हैं. बच्चों को स्कूल छोड़ने उनके अभिभावक साथ जा रहे हैं.

Intro:राजधानी में बंदरो का आतंक 

बच्ची व बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला 

आईजीएमसी में दाखिल 


शिमला। 

राजधानी में बंदरो का आंतक बढ़ता ही जा जा रहा है। आए दिन बुजुर्ग और बच्चों पर बंदरों द्वारा हमला किया किया जा रहा है। राजधानी में एक ही दिन छोटा शिमला में 13 साल की बच्ची और समरहिल में 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने हमला किया है। दोनों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. में भर्ती करवाया गया है।


Body:

13 साल की बच्ची वंशिका जब दुध लाने के लिए जा रही थी तो गर्वनर हाऊस के पास पहुंचते ही उस पर बंदरो ने हमला किया। जिसके चलते उसके पांव और छाती में चोटें आई है। वहीं 64 वर्षीय महिला कांता भी जब समरहिल में सामान लेने बाजार की ओर गई थी तो अचानक बंदरों ने हमला कर दिया। ऐसे में महिला के गुटने, पीठ और हाथ में चोटें आई है। दोनों का आई.जी.एम.सी. में उपचार जारी है। हद तो यह है कि शिमला में बंदरों के आतंक से लोगों का इन दिनों रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। अगर किसी के हाथ में बंदर ने कुछ खाने की चीजें देख ली तो वह एकदम से झपट पड़ते है। खासकर छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियां हो रही है। एकदम से बंदर छोटे बच्चों को देकर खाने पड़ जाते है। अगर शिमला के अस्पतालों की बात की जाए तो रोजाना 3 से 4 मामले तो अस्पताल में बंदर के काटने के आ रहे है। बिते कुछ माह पहले तो एक ही दिन में बंदरों ने शहर के विभिन्न जगहों पर 30 लोगों को काटा था। बंदर के काटने के मामले जाखू, ढली, पुराना बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार व कसु पटी टुटू व घणाहट्टी से आ रहे हैं। बंदरों के आतंक  से शहर में लोग बहुत परेशान हैं। आए दिन शहर के विभन्न जगह पर बंदर लोगों को अपना निशाना बना रहे है, लेकिन प्रशासन अभी भी जागते हुए नजर नहीं आ रहा है। यही नहीं आई.जी.एम.सी. मार्ग कालीबाड़ी, जाखू, संजौली, नवबहार इलाके में तो बंदरों का इतना कहर है की लोग हाथ में डंडा या फिर पत्थर लेकर चलना पड़ रहा है। राजधानी में बंदरों का आतंक सिर्फ  लोगों को काटने तक ही सिमित नहीं है, बंदर के काटने से लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके अभी तक प्रशासन ने आतंकी बंदरों से निपटने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई निति बनाई जानी चाहिए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लोग सुरक्षित होकर रास्ते से गुजर सके। इन दिनों बंदरों के डर से लोगों द्वारा बच्चों को अकेले स्कूल विल्कुल भी नहीं भेजाजा रहा है। बच्चों को छोडऩे अभिभावकों को स्वयं स्कूलों तक जाना पड़ रहा है। 






Conclusion:बच्ची वंशिका के पिता करन गुलेरिया ने बताया कि उनकी बेटी गवर्नर हाउस के पास से जा रही थी तभी बन्दरो ने उसे घेर लिया और उसे घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि बन्दरो के लिए सरकार कोई नीति बनाय जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.