शिमला: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को विधायक विक्रमादित्य सिंह ने राजनीतिक द्वेष से काम न करने की चेतावनी दी है. बीते दिन सुन्नी में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी नजर में शिक्षकों सहित कुछ ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं, जो भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रहे हैं और जनता को परेशान कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें पटक-पटक कर प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र में भेजने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकारें आती है और जाती हैं. कर्मचारियों अधिकारियों को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. हमनें बहुत सी सरकारें और अधिकारी देखे हैं, कई ऐसे अधिकारी, कर्मचारी और अध्यापक हैं जो 20-20 का मैच खेल रहे हैं. वो ये कभी न सोचें कि वो मेरी नजर से बचे हुए हैं, एक-एक को पकड़ कर हिसाब लिया जाएगा.
विक्रमादित्य ने कहा कि वो ये कभी न सोचें कि भाजपा सरकार का गुणगान करके अपने ट्रांसफर को रोक लेंगे, मैं उन्हें बोलना चाहता हूं कि जो भी राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रहे हैं, जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी उस दिन ऐसे अधिकारियों को पटक-पटक कर प्रदेश के दूसरे कोनों में भेजने का कार्य हम करेंगे. हमारी नजर गिद्ध की है. ये आप न सोचें कि हमारी नजर से आप बचेंगे. एक-एक को पत्थर से निकाल कर आपका हिसाब पूरा करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अनुराग ठाकुर