शिमला: पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में पेट्रोल सौ का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को विपक्ष उप चुनावों में मुद्दा बना कर बीजेपी पर निशाना साध रहा है.
वहीं, विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर बाकायदा पेट्रोल पंप पर खड़े होकर फोटो शेयर की और लोगों से सोच समझ कर वोट देने की अपील की. फोटो में विधायक विक्रमादित्य सिंह पेट्रोल और डीजल के दामों की ओर इशारा करके अपील कर रहे हैं कि अपना वोट सोच समझ कर दें. बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल जहां 103.44 पहुंच चुका है वहीं, डीजल 93.97 पहुंच चुका है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 'मित्रों सोच समझ कर वोट कीजिए, इस चुनाव से बेशक सरकार नहीं बदलेगी, पर सरकार के कान और आंखें तो खुलेंगी. जनता की दयनीय हालत से अवगत होंगे, बदलाव एक से ही शुरू होता है'.
वहीं, सेना को लेकर भी विक्रमादित्य सिंह ने सेना को लेकर बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा कि 1965 युद्ध में पाकिस्तान की शिकस्त,1971 युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े,1999 कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को शिकस्त दी.
आगे विधायक विक्रमादित्य सिंह लिखते हैं कि यह भारतीय सेना का शौर्य था न किसी राजनीतिक पार्टी का कार्य. भाजपा का इन वीर जवानों को अपनी ढाल बनाना उनकी कायरता को दर्शाता हैं. आपको बता दें कि मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध को छोटी लड़ाई करार दिया था.
ये भी पढे़ं- Weather Forecast: हिमाचल में फिर करवट बदलेगा मौसम, जानें आज का तापमान