ETV Bharat / city

MLA विक्रमादित्य ने जूस पिला कर तुड़वाया करुणामूलक आश्रितों का अनशन, दिया ये आश्वासन - करुणामूलक आश्रितों के आमरण अनशन

अपनी मांगों को लेकर करुणामूलक आश्रितों के आमरण अनशन को विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जूस पिला कर खत्म करवाया. आश्रित संघ के पमिल कुमार ने कहा कि हिमाचल में सालों से करुणामूलक आश्रित नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

Compassionate dependents strike shimla
Compassionate dependents strike shimla
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:09 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में अपनी मांगों को लेकर करुणामूलक आश्रितों का आमरण अनशन गुरुवार को खत्म कर दिया. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आश्रितों को जूस पिला कर उनके अनशन पर विराम लगवाया.

साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने आश्रितों को उनकी मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाने का आश्वसन दिया. उन्होंने कहा कि यदि ये सरकार नहीं करती है तो कांग्रेस सत्ता में आने पर एक साथ सभी आश्रितों को नौकरी देगी.

करुणामूलक आश्रित संघ ने कहा कि वे शिमला में पिछले दस दिन से अनशन पर बैठे हैं. 20 अक्टूबर से कार्मिक अनशन शुरू किया था और 27 अक्तूबर से आमरण अनशन शुरू किया था, लेकिन बड़े दुख की बात है कि सरकार और प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने तक नही आया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उनके पास पहुंचे और उनका हाल जाना और उन्हें उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद अनशन खत्म कर दिया है. लेकिन वे आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेंगे.

आश्रित संघ के पमिल कुमार ने कहा कि हिमाचल में सालों से करुणामूलक आश्रित नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. साल 2001 से बाद से करीब 4500 आश्रितों को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी

शिमलाः राजधानी शिमला में अपनी मांगों को लेकर करुणामूलक आश्रितों का आमरण अनशन गुरुवार को खत्म कर दिया. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आश्रितों को जूस पिला कर उनके अनशन पर विराम लगवाया.

साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने आश्रितों को उनकी मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाने का आश्वसन दिया. उन्होंने कहा कि यदि ये सरकार नहीं करती है तो कांग्रेस सत्ता में आने पर एक साथ सभी आश्रितों को नौकरी देगी.

करुणामूलक आश्रित संघ ने कहा कि वे शिमला में पिछले दस दिन से अनशन पर बैठे हैं. 20 अक्टूबर से कार्मिक अनशन शुरू किया था और 27 अक्तूबर से आमरण अनशन शुरू किया था, लेकिन बड़े दुख की बात है कि सरकार और प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने तक नही आया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उनके पास पहुंचे और उनका हाल जाना और उन्हें उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद अनशन खत्म कर दिया है. लेकिन वे आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेंगे.

आश्रित संघ के पमिल कुमार ने कहा कि हिमाचल में सालों से करुणामूलक आश्रित नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. साल 2001 से बाद से करीब 4500 आश्रितों को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.