शिमलाः कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद नेताओं के नाम सामने आने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने सरकार से नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी रविवार को कहा कि सरकार इस मामले में कुछ लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.
जबकि स्वास्थ्य अधिकारी को जिन नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, उनके खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विपक्ष जो कोविड-19 फंड को लेकर सवाल उठा रहा था वो अब सच साबित हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी के पैसे के लेनदेन का ऑडियो सामने आया है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद इसमें नेताओं के नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं.
विक्रमादित्य सिंह कहा कि इस महामारी के दौर में भी कुछ लोग पैसे बनाने में लगे हैं और इस मामले में नेताओं को बचाने की कोशिश की जा रही है. जबकि सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री विपक्ष को तो राजनीति से ऊपर उठ सहयोग की नसीहत दे रहे हैं तो इस महामारी में जो घोटाले कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी मुख्यमंत्री कार्रवाई करें. चाहे वह किसी भी दल का कोई नेता क्यों न हो.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार सीएम कोविड फंड में कितना पैसा आया है और कहां-कहां खर्च किया गया, इसके बारे में सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए. ताकि प्रदेश की जनता को इसकी जानकारी हो कि उनके द्वारा दिया गया पैसा कहां खर्च किया गया है. विपक्ष पहले से ही फंड की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहा था, जोकि अब सच साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद