शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व नादौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को (MLA Sukhwinder Singh Sukhu) पंजाब चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें दोआबा क्षेत्र का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद इसके आदेश जारी कर दिए हैं.
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस संबंध में (Punjab elections 2022) आदेश जारी हुए हैं. चुनावों के लिए चार रीजन में बांटा है. इसमें से एक रीजन में ऑब्जर्वर की भूमिका सुक्खू देखेंगे. इससे पहले एआईसीसी ने हिमाचल के पांच नेताओं को पंजाब चुनावों में विधानसभा क्षेत्र का आब्जर्वर लगाया था, जबकि सुक्खू पूरे रीजन को देखेंगे.
इसके अलावा (Observer in Punjab elections) संजय निरुपम मालवा रीजन, उत्तम कुमार रेड्डी को मझा रीजन, अर्जुन को मालवा रीजन में ऑब्जर्वर बनाया गया है. बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 साल तक हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और अभी विधायक हैं.