किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर रिकांगपिओ बाजार में रैली निकाली गई. इसी बीच किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों के घर में चूल्हें जलना बंद हो गए हैं. साथ ही सब्जी, प्याज और दूसरे सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को आज पूरे दो साल हो गए हैं, लेकिन जिला के सरकारी दफ्तर में सारे पद खाली हैं, जिससें लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर देश के प्रधानमंत्री को धर्मशाला बुलाया और उन पर लोगों की मेहनत का करोड़ों रुपये खर्च किया. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से किन्नौर के साथ साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा द्वारा देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी, किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी मौजूद रहे.