ETV Bharat / city

शिमला: सुन्नी से नाबालिग लड़की लापता, तलाश में जुटी पुलिस

सुन्नी से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है. लड़की की उम्र 14 साल है. जानकारी के अनुसार लड़की 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और उसके बाद से घर वापस नहीं आई. लड़की के पिता ने सुन्नी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है.

Minor girl missing from Sunni
सुन्नी से एक नाबालिग लड़की लापता
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 5:16 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के साथ लगते सुन्नी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने इस संबंध में सुन्नी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. गुमशुदा लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी जिसकी उम्र 14 साल है वह 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और उसके बाद से घर वापस नहीं आई. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है ऐसे में अब बेबस पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पिता को शक है कि, उसकी लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं, इस संबंध में डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सुन्नी से एक लड़की के लापता होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. जल्द ही लड़की का पता लगाया जाएगा.


गौरतलब है कि, बीते महीने भी शहर से दो नाबालिग लड़कियां लापता हुई थी जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए एक लड़की को पश्चिम बंगाल से जबकि दूसरे को हरियाणा से रेस्क्यू किया था. वहीं, अब सुन्नी से इस तरह का मामला सामने आया है. परिवारजनों को उम्मीद है कि, पुलिस जल्द ही उनकी बेटी की तलाश कर लेगी.

शिमला: राजधानी शिमला के साथ लगते सुन्नी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने इस संबंध में सुन्नी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. गुमशुदा लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी जिसकी उम्र 14 साल है वह 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और उसके बाद से घर वापस नहीं आई. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है ऐसे में अब बेबस पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पिता को शक है कि, उसकी लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं, इस संबंध में डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सुन्नी से एक लड़की के लापता होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. जल्द ही लड़की का पता लगाया जाएगा.


गौरतलब है कि, बीते महीने भी शहर से दो नाबालिग लड़कियां लापता हुई थी जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए एक लड़की को पश्चिम बंगाल से जबकि दूसरे को हरियाणा से रेस्क्यू किया था. वहीं, अब सुन्नी से इस तरह का मामला सामने आया है. परिवारजनों को उम्मीद है कि, पुलिस जल्द ही उनकी बेटी की तलाश कर लेगी.

ये भी पढ़ें : एक्शन मूड में दिखी पुलिस, संगड़ाह में शराब सहित 73 किलो प्रतिबंधित चीजें की बरामद

ये भी पढ़ें : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन, विभाग को दिया ये अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.