शिमलाः राजधानी शिमला के बाजारों का भी स्मार्ट सिटी के तहत कायाकल्प होगा. लोअर बाजार में टनल के पास चौक बनाने के साथ ही सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा. लोअर बाजार के सौंदर्यीकरण को लेकर शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए.
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोअर बाजार का किया निरीक्षण
मंगलवार को शहरी मंत्री ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ लोअर बाजार का निरीक्षण किया और इस दौरान जहां दुकानदारों की समस्याएं सुनीं. वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत बन रही दुकानों का निरीक्षण भी किया. शहरी मंत्री ने नगर निगम को लोअर बाजार टनल के पास शौचालय की हालत सुधारने के निर्देश दिए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को केवल दुकानें बनाने का ही नहीं बल्कि बाजारों का सौंदर्यकरण करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए.
स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कई कार्य
शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ है. इसके तहत कई कार्य हो रहे हैं. लोअर बाजार, गंज बाजार, राम बाजार में दुकानें नई तकनीक से बनाई जा रही है. लोअर बाजार शिमला का कोर एरिया है और शिमला का दिल कहा जाता है तो ऐसे में ये सुंदर होना चाहिए.
सौन्दर्यकरण को लेकर प्लान तैयार करने के निर्देश
शहरी मंत्री ने कहा कि बाजार के लोगों की मांग है कि दुकानें बदल रही हैं तो भी बाजार सुदंर हो और चौक खुला हो. इसके लिए कार्य किया जाना चाहिए. इसको देखते हुए स्मार्ट सिटी नगर निगम के अधिकारियों को लेकर निरीक्षण किया गया और चर्चा हुई है. सौन्दर्यकरण को लेकर प्लान तैयार करने को कहा गया है ताकि बाजार सुंदर बने और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र ये बाजर बन सके.
बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम की दुकानों को प्री फेब तकनीक से बनाया जा रहा है और सब्जी मंडी लोअर बाजार में इसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पौंग बांध में होगा खेल गतिविधियों का आगाज, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश