मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार को प्रदेश सरकार द्वारा एक दिवसीय मिनी इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. इस इन्वेस्टर मीट में देश-प्रदेश के 200 निवेशकों ने भाग लिया.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि मनाली में आयोजित इस इन्वेस्टर मीट में 21 सौ करोड़ के लगभग 92 एमओयू साइन किए गए. इस इन्वेस्टर मीट में अलग-अलग जगहों से निवेशकों ने भाग लिया और छोटी इन्वेस्टर मीट कॉफी सफल रही.
मुख्यमंत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे और फॉरलेन का काम जोरों से चल रहा है और एक साल में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी की तरफ भी काफी ध्यान दिया जा रहा है और धर्मशाला व कुल्लू एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा बताया कि मंडी में भी एक नये एयरपोर्ट को तैयार करने की योजना है और उसमें सफल होते हैं तो प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश द्वारा प्रदेश में रोजगार बढाने के लिए इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. इन्वेस्टर मीट के लिए प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से 5 करोड़ का कर्ज लिया है. मिनी इन्वेस्टर मीट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, स्वास्थ मंत्री विपिन परमार और उद्योग मंत्री विक्रम सिंह मौजूद रहे.