शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 फरवरी तक लगातार 3 दिन बारिश और बर्फबारी (snowfall in hp) की संभावना जताई है. हालांकि, इस दौरान मैदानी भागों में मौसम शुष्क (weather update of himachal) बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी से मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें, तो 15, 16 व 17 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फ गिर सकती है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.
सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ (weather clear in shimla) बना रहा. शिमला में धूप खिली रहने से लोगों को ठंड से भी राहत मिली, लेकिन आगामी 48 घंटों में शिमला में भी मौसम खराब रहने की संभावना है, लेकिन बर्फबारी की संभावना कम है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है और अगले 3 दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है.
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें, तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और कांगड़ा में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सोलन और चंबा में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में ठंड से राहत, इन राज्यों में आज बारिश के आसार