शिमलाः प्रदेश में आगमी चार दिनों तक जम कर बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 24 से 27 अगस्त तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
सोमवार को ऊना, बिलापसुर, कांगड़ा और सोलन में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश होगी. बारिश के साथ ही नदी नालों में जल स्तर बढ़ने और लैंडस्लाइड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. रविवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है. राजधानी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 24 से 27 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने का खतरा भी हो सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक मानसून के दौरान प्रदेश में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश के होने की संभावना है.
प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. बारिश होने से खास कर किसानों को काफी राहत मिलेगी.
रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुंदरनगर में 31.9, धर्मशाला 27.8, ऊना 36.4,नाहन 28.8,सोलन 30, हमीरपुर 28.7,चम्बा 30.7, बिलासपुर 29 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ेंः आनी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कुल्लू से जाएंगे लाहौल-स्पीति