शिमला: हिमाचल में अब मानसून धीमा पड़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी तीन दिन मौसम तो खराब रहेगा, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होगी और न ही कोई अलर्ट रहेगा. सोमवार को भी सुबह स मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश में एक अक्टूबर तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. इस दौरान प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में बारिश हो सकती है.
वहीं, उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में हिमाचल से मानसून की विदाई होने के आसार हैं. इस मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से 11 फीसदी कम बादल बरसे. मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में अब मॉनसून धीमा पड़ गया है और आगमी दिनों में ज्यादा बारिश नहीं होगी. इस दौरान निचले ओर मध्यवर्ती के कुछ क्षेत्रों में ही बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक ही मानूसन के विदा होने के आसार हैं.
तापमान में वृद्धि: प्रदेश में सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई. सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36, सुंदरनगर 32.5, भुंतर 32.4, बिलासपुर 32, नाहन 31.6, कांगड़ा 31.3, सोलन 31, चंबा 30.9, धर्मशाला 26.2, शिमला 24.7, केलांग 24.5, कल्पा 22.5 और डलहौजी में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: सुकून की तलाश में हिमाचल की वादियों का रुख कर रहे टूरिस्ट, छह माह में पहुंचे 32 लाख सैलानी
ये भी पढ़ें: WORLD TOURISM DAY: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं हिमाचल की ये सैरगाहें