शिमला: हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर (Cold wave in Himachal) की चपेट में है. कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में भी चल रहा है. बीते 72 घंटों के दौरान शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है.
हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन फिलहाल सर्दी से निजात (Weather in Himachal) मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. जिसके चलते 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम सहित मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, शिमला, कुल्ली, चंबा किन्नौर में भारी बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते 72 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबरी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में जहां जमकर बर्फबारी (Snowfall in Himachal) हो सकती है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज रात से ही मौसम करवट बदलेगा और शिमला, कुल्लू, किन्नौर, चंबा में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और बर्फबारी (Snowfall in shimla) होने से प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद दूसरे दिन भी कई सड़कें अभी भी बंद हैं.
बर्फबारी से दो एनएच सहित प्रदेश भर में कुल 238 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिसमें शिमला जोन में 48, मंडी जोन में 45 और कांगड़ा में 77, लाहौल स्पीति 162 ओर किन्नौर में 4 सड़कों पर (Roads closed due to snowfall Himachal) यातायात ठप है. इसके अलावा किन्नौर, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति में 116 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़ें हैं. हालांकि शुक्रवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है और देर शाम तक 83 सड़कें खोल दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: सोलन में हिमाचल की पहली फूल मंडी का लोकार्पण, राज्य में केसर उत्पादन की भी तैयारी