किन्नौर: रिकांगपिओ में सोमवार को जिला परिषद सदस्यों की दूसरी बैठक रखी गयी थी, जिसमें आज कोई भी सदस्य बैठक में नहीं पहुंचा. इस बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव भी होने थे, लेकिन सदस्यों की मौजूदगी नहीं होने से आज चुनावों की प्रक्रिया नहीं हो पाई. जिसपर जिला प्रशासन ने अब जिला परिषद अध्यक्ष उपाधयक्ष के चुनावों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. साथ ही 15 फरवरी अगली बैठक तय की गई है.
इस दौरान डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में जिला परिषद सदस्य की आज दूसरी बैठक रखी गयी थी, जिसमें जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ था, लेकिन कोई भी जिला परिषद सदस्य आज इस बैठक में नहीं पहुंचा.
बैठक में मौजुद नहीं होने वाले सदस्यों की सदस्यता होगी रद्द
इसके चलते अब जिला परिषद सदस्य के चुनावों की तिथि को आगामी 15 फरवरी को बढ़ाई गई है, डीसी किन्नौर ने कहा कि 15 फरवरी को यदि कोई सदस्य बैठक में नही आता है, तो उस सदस्य की सदस्यता रद्द की जाएगी. साथ ही चुनावी प्रक्रिया को मौजूद सदस्यों के मौजूदगी में कई जाएगी.
अगली तिथि में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
बता दें कि जिला किन्नौर में जिला परिषद सदस्यों में कांग्रेस व बीजेपी दोनों के पास 5-5 जिला परिषद सदस्य हैं. ऐसे में अब दोनों संगठनों की तलवारें एक दूसरे पर लटकी हैं. वहीं, अबतक जिला में जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनावों की 4 फरवरी को पहली बैठक थी और आज दूसरी बैठक थी, जिसमें कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहे. ऐसे में अब अगली तिथि का इंतजार है. जहां जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनावों के परिणाम की घोषणा होगी.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू में कॉलेज खुलने पर छात्रों के चेहरों पर आई रौनक, छात्र संगठनों ने किया स्वागत