राजधानी: मंगलवार को नगर निगम की वित्त सविंदा और योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में पार्किंग निर्माण का काम जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया. इससे शहर में जल्द ही पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
बता दें कि नगर निगम शिमला शहर के टूटू, बालूगंज, तराहाल, ऑकलैंड टनल और ढली में पार्किंग निर्माण का काम शुरू करने जा रहा है. क्षेत्र में पार्किंग न होने से लोग गाड़ियों को सड़क किनारे पार्क कर देते थे, जिससे तोड़ फोड़ और चोरी की वारदातें सामने आती थी.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर टीम ने कालाअंब में दी दबिश, उद्योग में बंद किया उत्पादन
बैठक में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए पदों को भरने की भी मंजूरी दी गई है. निगम ने क्लर्क, सफाई कर्मियों के 11 पद भरने का फैसला लिया है. इन पदों को भरने के लिए निगम की ओर से जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही पांच नई पार्किंग बनाई जाएगी. पार्किंग का काम हिमुडा को दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए पदों को भरने की भी मंजूरी दी गई है.