शिमलाः राजधानी शिमला में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के चलते दो सप्ताह से बंद रखे गए कैश कांउंटर्स को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कांउटर बंद होने के चलते लोगों को पेयजल, कचरा शुल्क और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए परेशानी हो रही थी.
हालांकि नगर निगम शिमला ने ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा लोगों को दी, लेकिन काफी लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में कैश काउंटर खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, निगम का कहना है कि लोगों से किसी भी तरह की लेट फीस नहीं वसूली जाएगी.
नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले आने के चलते शहर में कैश काउंटर्स को एहतियात के लिए बंद किया गया था और अब लोगों की सुविधा के लिए दोबारा काउंटर खोल दिए गए हैं. लोग अपने बिल जमा करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को कोई लेट फीस नहीं चुकानी पड़ेगी. उन्होंने लोगों से कैश काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
बता दें कि राजधानी शिमला में ऊर्जा मंत्री के पीएसओ और जाखू में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से कैश काउंटर्स को बंद कर दिया गया था और लोगों से ऑनलाइन बिल जमा करवाने की अपील की गई थी. वहीं, अब कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद फिर से नगर निगम ने काउंटर खोल दिए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का शिमला आने का कार्यक्रम तय, 15 अगस्त को पहुंचेंगी शिमला
ये भी पढ़ें- सुशांत मामले में कंगना ने की CBI जांच की मांग, बोलीं- हमें सच जानने का हक