शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे फ्रंट वॉरियर्स के लिए पार्षद किमी सूद ने शील्ड मास्क तैयार किए हैं. मैडिकल स्टॉफ, पुलिस कर्मीयों और सफाई कर्मचारियों को पीपीई के तहत मास्क मुहैया करवाए गए हैं, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मुहं, आंखें और नाक बेहद संवेदनशील है, जिन्हें बार-बार छूना घातक हो सकता है.
ऐसे में पार्षद किमी सूद ने घर पर शील्ड मास्क तैयार किए. इस मास्क के पहनने से मुहं, आंखे और नाक को पूरी तरह ढका जा सकेगा और संक्रमण के फैलने का खतरा भी कम रहेगा.
पार्षद किमी सूद ने बताया कि शुरूआत में 100 मास्क तैयार किए गए हैं, जिन्हें फ्रंट कोराना वॉरियर्स को बांटा गया हैं. उन्होंने बताया कि मास्क ट्रांसपेरेंट शीट से तैयार किया गया, जिन्हें आसानी से पहना जा सकता हैं और यह आसानी से साफ भी किए जा सकतें है.
किमी सूद ने कहा कि इन्हें तैयार करने में 20 से 25 मिनट लगते हैं. ऐेसे में लोगों द्वारा तैयार किए जा रहे कपड़ों के मास्क के साथ-साथ शील्ड मास्क भी बनाए जा सकते हैं, जो इस्तेमाल में आसान और ज्यादा फायदेमंद हैं. उन्होंने यूट्यूब में शील्ड मास्क तैयार करने की वीडियो भी शेयर की है, ताकि मास्क बना रहे अन्य लोग भी शील्ड मास्क बनाना सीख सकें.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में एमसी के पार्षद दिन-रात लोगों व प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं. वहीं, पार्षद किमी सूद द्वारा फ्रंट वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. संकट की इस घड़ी में पार्षद भी पीछे नहीं रहना चाहते और वे भी आगे आकर लोगों की सहायता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डीजीपी की दवा विक्रेताओं से अपील ,खांसी-बुखार की दवाई लेने वाले का नोट करे फोन नंबर