शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया है. आग इंजन घर के समीप एक मकान में लगी. वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
बता दें कि राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले उपनगर संजौली के इंजन घर के समीप सांगटी में नंहरदार के मकान में अचानक आग लग गई. पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. बताया जा रहा है कि आग सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर लगी. वहीं, अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और आग को आसपास फैलने से रोका नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
वहीं, आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है. गौरतलब है कि बीते दिन विकास नगर में एक फ्लैट में भीषण अग्निकांड हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि इंजन घर में एक मकान में आग लगी है. अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और कुल कितना नुकसान हुआ है इसका भी आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के बयान पर MLA विक्रमादित्य सिंह का 'वार', कही ये बात