शिमला/रामपुर: जिले के रामपुर उपमंडल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. ननखड़ी पुलिस थाना के तहत टपरोग निवासी से पुलिस ने 380 ग्राम भांग और 29.37 ग्राम अफीम बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से नशे के सामान को तौलने के लिए रखा गया एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है.
आरोपी की पहचान बलवीर सिंह उर्फ टीनुपाल उर्फ टिंडा निवासी टपरोग के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हर दिन मुहिम जारी रहेगी और नशे के सौदागरों को छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ