शिमला: पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस मुखर हो गई है. शनिवार को महिला कांग्रेस ने शिमला में कांग्रेस कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार को महिला और युवा विरोधी करार देते हुए कहा कि महंगाई का तोहफा चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार लोगों को दे रही है.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि 5 राज्यों में हुए चुनावों के बाद एकाएक रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल और खाद्य वस्तुओं के दामों में वृद्धि कर दी गई है. जिससे महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है. रसोई गैस के सिलेंडर में सीधे 50 रुपये बढ़ा दिए गए और अन्य खाद्य वस्तुएं महंगी कर दी है. उन्होंने आरोप (Himachal Mahila Congress against inflation) लगाया कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है.
2014 में जब यूपीए की सरकार थी तो 450 रुपये गैस सिलेंडर के दाम थे और उस समय भाजपा की नेत्रियां सिर पर सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरती थी, लेकिन अब जब रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार से ज्यादा हो गया है अब उन को महंगाई नजर नहीं आ रही. 2014 में महंगाई पर छाती पीटने वाले भाजपाई आज कहां हैं. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में मिली जीत का तोहफा देश के लोगों (Mahila Congress protest in Shimla) को भाजपा ने ये दिया है.
उन्होंने बताया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस दिल्ली में राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने जा रही है जिसमें (Movement of Mahila Congress in Delhi) देश भर की महिलाएं हिस्सा लेंगी. हिमाचल प्रदेश से भी 200 के गरीब महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल होंगी. महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि प्रदेश स्तर के बाद अब राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन दिल्ली में होगा जिसमें प्रदेश से भी काफी तादाद में महिलाएं हिस्सा लेंगी.
ये भी पढ़ें: युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह, कुल्लू में 400 युवाओं ने ली पार्टी की सदस्यता