ETV Bharat / city

बजट पर सदन में जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Rail projects in Himachal

विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट (Himachal Budget 2022) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के जरिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप (Mukesh Agnihotri on Himachal Budget) लगाया. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसी भी वर्ग को राहत नहीं मिली है.

Mukesh Agnihotri
मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:20 PM IST

शिमला: विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट (Himachal Budget 2022) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के जरिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप (Mukesh Agnihotri on Himachal Budget) लगाया.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के आगमी वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 8.3 संभावित होना दिखाया गया है, वो तथ्यों से परे है. जबकि हिमाचल की ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत थी. सरकार लगातार कोरोना काल में नुकसान और आर्थिक परेशानियों की बात करती रही है, लेकिन अब ऐसा क्या चमत्कार हो गया कि ग्रोथ ने इतनी बड़ी छलांग लगा दी.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के बजट को आंकड़ों में हेरा फेरी बताते हुए कहा कि 21 फरवरी 2022 तक बजट में 63,200 करोड़ के कर्ज के बोझ होने की संभवना जताई गई है,जबकि सरकार ने 6276 करोड़ के ऋण लेने की सूची इसी महीने तैयारी कर रखी है, जो महीने के आखिर तक 70 हजार करोड़ हो जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार सदन को भी गुमराह करने से बाज नहीं आ रही. पूंजीगत व्यय के लिए 2021-22 में जो 49 फीसदी रखी गयी थी, इस बार उसे घटकर 29 फीसदी कर दिया गया है.

मुकेश अग्निहोत्री.

उन्होंने कहा कि बजट में किसी भी वर्ग को किसी तरह की राहत देने का कोई जिक्र नहीं है. कोई भी कर्मचारी वर्ग आज सरकार से खुश नहीं है और लगातार साल भर से अलग-अलग संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. नेता विपक्ष ने मंडी के ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट (Green field airport mandi) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार इसके निर्माण को लेकर लगातार जिक्र कर रही है, जबकि इसके लिए न तो किसी तरह की मंजूरी मिल पाई है और स्थानीय लोग जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहें है.

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को लेकर सरकार सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन एक भी बनना तो दूर अभी तक लोगों को अपनी जमीन के पैसे तक नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे को (Rail projects in Himachal) लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन एक भी परियोजना के लिए अभी तक मैचिंग ग्रांट नहीं मिल पाई है.

उन्होंने आरोप लगाए की जिस मामले में हिमाचल प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है, उन शराब माफियाओं को एक सप्ताह के भीतर कोर्ट से जमानत मिल गई. आखिर सरकार प्रदेश को ऐसे माफियाओं को कैसे कानून की गिरफ्त में ला पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 5856 ड्रग और 1397 रेप के मामले प्रदेश की गलत छवि पेश कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ करने की स्थिति में नहीं है.

ये भी पढ़ें: यूएलबी फेडरेशन की मांगों पर सरकार गंभीरता से कर रही है कामः चमन कपूर

शिमला: विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट (Himachal Budget 2022) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के जरिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप (Mukesh Agnihotri on Himachal Budget) लगाया.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के आगमी वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 8.3 संभावित होना दिखाया गया है, वो तथ्यों से परे है. जबकि हिमाचल की ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत थी. सरकार लगातार कोरोना काल में नुकसान और आर्थिक परेशानियों की बात करती रही है, लेकिन अब ऐसा क्या चमत्कार हो गया कि ग्रोथ ने इतनी बड़ी छलांग लगा दी.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के बजट को आंकड़ों में हेरा फेरी बताते हुए कहा कि 21 फरवरी 2022 तक बजट में 63,200 करोड़ के कर्ज के बोझ होने की संभवना जताई गई है,जबकि सरकार ने 6276 करोड़ के ऋण लेने की सूची इसी महीने तैयारी कर रखी है, जो महीने के आखिर तक 70 हजार करोड़ हो जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार सदन को भी गुमराह करने से बाज नहीं आ रही. पूंजीगत व्यय के लिए 2021-22 में जो 49 फीसदी रखी गयी थी, इस बार उसे घटकर 29 फीसदी कर दिया गया है.

मुकेश अग्निहोत्री.

उन्होंने कहा कि बजट में किसी भी वर्ग को किसी तरह की राहत देने का कोई जिक्र नहीं है. कोई भी कर्मचारी वर्ग आज सरकार से खुश नहीं है और लगातार साल भर से अलग-अलग संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. नेता विपक्ष ने मंडी के ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट (Green field airport mandi) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार इसके निर्माण को लेकर लगातार जिक्र कर रही है, जबकि इसके लिए न तो किसी तरह की मंजूरी मिल पाई है और स्थानीय लोग जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहें है.

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे को लेकर सरकार सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन एक भी बनना तो दूर अभी तक लोगों को अपनी जमीन के पैसे तक नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे को (Rail projects in Himachal) लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन एक भी परियोजना के लिए अभी तक मैचिंग ग्रांट नहीं मिल पाई है.

उन्होंने आरोप लगाए की जिस मामले में हिमाचल प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है, उन शराब माफियाओं को एक सप्ताह के भीतर कोर्ट से जमानत मिल गई. आखिर सरकार प्रदेश को ऐसे माफियाओं को कैसे कानून की गिरफ्त में ला पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 5856 ड्रग और 1397 रेप के मामले प्रदेश की गलत छवि पेश कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ करने की स्थिति में नहीं है.

ये भी पढ़ें: यूएलबी फेडरेशन की मांगों पर सरकार गंभीरता से कर रही है कामः चमन कपूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.