शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शनिवार को संपन्न हो जाएगा. आज सदन में बजट को पारित किया जाएगा. पहले की तरह पूर्वाह्न 11 बजे बजट सत्र आरंभ होगा और प्रश्नकाल चलेगा. उसके बाद कागजात सभा पटल पर रखे जाएंगे. बाद में बजट का पारण होगा.
26 फरवरी को शुरू हुआ था बजट सत्र
विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को शुरू हुआ था. पहला ही दिन विवादों के कारण चर्चित हो गया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के बजट अभिभाषण पर विपक्ष ने हंगामा किया था. बजट भाषण के बीच में ही विपक्ष ने टोकाटाकी शुरू कर दी थी. बाद में राज्यपाल ने कहा था कि उनके भाषण को पढ़ा हुआ मान लिया जाए. उसके बाद हिमाचल विधानसभा के इतिहास में अभूतपूर्व हंगामा हुआ.
बजट भाषण से पहले विपक्ष के निलंबित सदस्यों को सदन में एंट्री मिली
कौंसिल चैंबर के गेट के पास विपक्ष ने राज्यपाल के काफिले को रोका और अभद्र व्यवहार किया. आनन-फानन में स्थगित सत्र को दोबारा बुलाया गया और अध्यक्ष ने विपक्ष के पांच सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया. निलंबन प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने रखा था. बाद में मामला सुलझ गया और 6 मार्च को बजट भाषण से पहले विपक्ष के निलंबित सदस्यों को सदन में एंट्री मिल गई.
हिमाचल का बजट पचास हजार करोड़ रुपए से अधिक
इस बार हिमाचल का बजट पचास हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. ये पहली बार है कि बजट ने 50 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है. बजट सेशन के आखिरी समय में भाजपा के सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन से एक दिन सदन की कार्यवाही शोक उद्गार के बाद स्थगित कर दी गई थी.
फिलहाल, आज बजट सेशन का आखिरी दिन है. कार्य सूची में प्रश्नकाल के अलावा कागजात सभा पटल पर रखे जाने हैं. एक विधेयक भी पारित होना है, जिसके अनुसार एमरजेंसी में जेल गए लोगों को सम्मान राशि का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग: कोरोना के बढ़ते केस को लेकर आगामी समय में सरकार लगा सकती है बंदिशें